राष्ट्रीय

G-7 Summit: जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी पहुंचे PM Modi, 28 जून को UAE भी जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 26-27 जून तक होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं। पीएम मोदी G7 और अतिथि देशों के साथ बैठक करेंगे और समकालीन मुद्दों पर बातचीत करेंगे। 28 जून को पीएम यूएई (UAE) के दौरे पर रहेंगे। जहां वे यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे।

 

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि, वे G7 देशों और अतिथि देशों के साथ पर्यावरण, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, जलवायु, आतंकवाद, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे G7 में आने वाले देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

सात देशों का समूह है जी7

जी7 समूह दुनिया के सात सबसे अमीर देशों का समूह है, जिसकी अध्यक्षता अभी जर्मनी कर रहा है। इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, ईटली, फ्रांस, जापान और अमेरिका शामिल है। इसमें अर्जेंटीना, सेनेगल, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई अन्य शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Gujarat Riots : ATS ने तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया, सुप्रीम कोर्ट ने बताई जांच की जरूरत

28 जून को यूएई जाएंगे पीएम मोदी

G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री 28 जून, 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा करेंगे। जहां वे यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करेंगे। बता दें कि, शेख खलीफा का निधन पिछले महीने की 13 तारीख को हुआ था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button