भोपालमध्य प्रदेश

गुना में दर्दनाक घटना : पटरी पार करते समय ट्रेन से कटी महिला, बच्चे को बचाने के लिए फेंका; दोनों की मौत

गुना शहर के कैंट थानांतर्गत गुलाबगंज के पास रेल की पटरियां पार करते हुए मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त महिला एवं बेटे गुना में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान चौरसिया कॉलोनी के निकट रेलवे पटरियां पार करते हुए यह दुर्घटना हो गई।

महिला एवं उसका बच्चा सामने से आ रही ट्रेन को देखकर पटरियां पार कर रहे थे। इसी दौरान पटरियों पर विपरीत ट्रेन आ गई। इस हड़बड़ी में महिला ने अपने बच्चे को पटरियों के पार फेंक दिया, लेकिन वह ट्रेन की फटकार की चपेट में आ गई। इसमें मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

राजस्थान से गुना आया था परिवार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सरबनखेड़ी के रहने वाले विनोद ओझा मोतीपुरा प्लांट में काम करते हैं। उनके दो बेटे हैं। वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ शादी में शामिल होने गुना आए थे। यहां बूढ़े बालाजी इलाके में शादी थी। शादी में शामिल होने के बाद शुक्रवार को विनोद, पत्नी मंजू ओझा और बच्चे रामलखन के साथ चौरसिया कॉलोनी जा रहे थे। यहां उनकी बड़ी बहन रहती हैं।

गुलाबगंज इलाके में शार्ट-कट के चक्कर में पटरियों पर से जाने लगे। विनोद फोन पर अपने भाई से बात कर रहे थे। पीछे उनकी पत्नी बच्चे को गोद में लेकर चल रही थी। इसी दौरान गुना तरफ से एक मालगाड़ी आई। विनोद आगे निकल गए थे, उनकी पत्नी पीछे ही थीं। ट्रेन की रफ्तार तेज थी। उनकी पत्नी शायद ट्रेन नहीं देख पाईं। वह उसकी चपेट में आ गईं। बच्चा भी चपेट में न आ जाए, इसलिए उन्होंने उसे दूर फेंक दिया। ट्रेन से महिला का पैर कट गया।

बच्चे को बचाने मां ने फेंका

उधर, बच्चा भी गिट्टी पर जाकर गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद लोग बच्चे को लेकर अस्पताल भागे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

ये भी पढ़ें: गुना में दर्दनाक सड़क हादसा : बीनागंज के पास दो एमआर की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button