जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur : तेज धूप और उमस ने किया बुरा हाल, आज से मिल सकती है चिपचिपी गर्मी से राहत

पिछले कुछ दिनों से बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं होने से उमस ने शहरवासियों को हलकान कर दिया। हालांकि, अब नए सिस्टम एक्टिव होने से जल्द ही राहत की बूंदें बरसने वाली हैं।

शनिवार से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से जबलपुर सहित संभाग के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। फिलहाल माॅनसून में लगे ब्रेक से इस सीजन में वर्षा का कुल आंकड़ा 23.6 इंच पर थमा हुआ है। पिछले साल आज ही के दिन तक 416.3 मिलीमीटर यानी 16.3 इंच वर्षा हुई थी। पिछले वर्ष की तुलना में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है पर एक हफ्ते से भी ज्यादा वक्त से रुकी बारिश ने तापमान को बढ़ा दिया है।

ऐसे बन रही बारिश की स्थिति

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मानसून द्रोणिका अब बीकानेर, कोटा, गुना, जबलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रहा है। पूर्वोत्तर राजस्थान में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। एक पश्चिमी विक्षोभ भी पाकिस्तान के आसपास सक्रिय है। इससे आ रही नमी के कारण बारिश की स्थिति बन रही है।

बढ़ गया दिन का तापमान

बारिश रुकने से दिन का अधिकतम तापमान भी करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री से तीन डिग्री बढ़कर 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, गर्मी का एहसास इससे कहीं ज्यादा रहा।

बरगी डैम भी अभी आधा खाली

MPWRD से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी अवंती बाई परियोजना (बरगी डैम) का जलस्तर 417.25 मीटर पर अटका हुआ है। वहीं पिछले वर्ष आज ही के दिन डैम का जलस्तर 418.85 मीटर था। डैम की लाइव कैपेसिटी 56 प्रतिशत है।

संबंधित खबरें...

Back to top button