अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में ब्रिटिश जूलॉजिस्ट को 249 साल की सजा, 40 कुत्तों का रेप और हत्या का था आरोप

शोषण के लिए घर में बनाया था टॉर्चर रूम, पशु क्रूरता के थे 60 से अधिक आरोप

नई दिल्ली। ब्रिटेन के मगरमच्छ विशेषज्ञ एडम ब्रिटन को ऑस्ट्रेलिया में 249 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटन ने 40 से अधिक कुत्तों के साथ दुष्कर्म किया था, फिर उन्हें मार डाला। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटन पर पशु क्रूरता के 60 से अधिक आरोप थे।

वह ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में कुत्तों पर अत्याचार करता था और उन्हें पीट-पीटकर मार डालता था। ब्रिटन के पास एक एक शिपिंग कंटेनर था, जहां वह कुत्तों का यौन उत्पीड़न करता था। उसने पिछले साल कुत्तों पर जुल्म करने से जुड़े आरोपों को स्वीकार कर लिया था।

जज ने किया कोर्ट का कमरा छोड़ने का अनुरोध

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटन मामले में सुनवाई शुरू होने से एनटी सुप्रीम कोर्ट के जज माइकल ग्रांट ने कर्मचारियों और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं से कमरा छोड़ने का अनुरोध किया। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि अपराधों का भयानक उल्लेख किसी कमजोर दिल वाले को नुकसान पहुंचा सकता था। 11 जुलाई को सुनवाई के दौरान एडम के वकील ने उसकी मानसिक हालत का हवाला देते हुए कम सजा देने की अपील की थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button