अंतर्राष्ट्रीय

Airstrike: सीरिया के दमिश्क पर Israel की एयर स्ट्राइक, हमले में 5 सीरियाई सैनिकों की मौत

इजराइल ने एक बार फिर सीरिया पर हवाई हमला किया है। इस हमले में 5 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल ने कई मिसाइलें दागीं। सीरियाई एयर डिफेंस सिस्टम ने कुछ मिसाइलों को रोक लिया और अधिकांश मिसाइलों को तबाह कर दिया। वहीं इस हमले में इंफ्रास्ट्रक्चर को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

दमिश्क एयरपोर्ट को निशाना बनाया

सीरिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इजराइल ने दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और राजधानी के दक्षिण में अन्य स्थानों पर हवाई हमले किए। हमले की वजह से दमिश्क एयरपोर्ट की उड़ानों पर क्या असर पड़ा, यह अभी पता नहीं चला है।

इजराइल ने क्यों किया हमला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरिया और लेबनान में सहयोगियों को हथियार पहुंचाने के लिए ईरान द्वारा हवाई आपूर्ति को रोकने के लिए इस्राइल ने सीरियाई हवाई अड्डों पर हमले तेज कर दिए हैं।

ईरान के दखल को रोकना जरूरी

2011 में सीरिया में गृहयुद्ध छिड़ने के बाद से, इजराइल ने अपने उत्तरी पड़ोसी के खिलाफ सैकड़ों हमले किए हैं, जिसमें सरकारी सैनिकों के साथ-साथ ईरान समर्थित बलों और हिजबुल्लाह लड़ाकों को निशाना बनाया गया है। इजराइल का कहना है कि कट्टर दुश्मन ईरान को अपने दरवाजे पर पैर जमाने से रोकने के लिए उसका हवाई अभियान आवश्यक है।

ये भी पढ़ें- Israel Air Strike on Gaza: इजराइल का गाजा पर हवाई हमला… मारा गया PJI का कमांडर, हमले में कई लोगों की मौत

पुराना है सीरिया और इजरायल का झगड़ा

सीरिया और इजरायल पड़ोसी देशे हैं। दुनिया के हर पड़ोसी देश की तरह इन दोनों देशों के बीच अक्सर झड़प होती रहती है। दोनों के बीच काफी पुराना विवाद है। गोलान हाइट्स या गोलान पहाड़ियों पर कब्जे को लेकर दोनों में कई बार सैन्य टकराव हो चुका है। इस पहाड़ी पर कभी सीरिया का कब्जा था, लेकिन 1967 में अरब देशों के साथ हुए युद्ध के बाद इजराइल ने इसे हासिल कर लिया। गोलान पहाड़ियों को इजराइल अपने पास इसलिए रखना चाहता है क्योंकि यहां से सीरिया की राजधानी दमिश्क सिर्फ 60 किलोमीटर दूर है। गोलान की ऊंची पहाड़ियों से दमिश्क पर आसानी से नजर रखी जा सकती है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button