
जबलपुर। बरगी नहर में गुरुवार को एक कार मिली। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है। जिसमें एक युवक का शव मिला है। युवक पेशे से इंजीनियर है, जो 14 मई से लापता था। जिसकी परिजनों ने आधारताल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें: यात्रियों ने प्लेटफार्म पर किया गरबा, रतलाम स्टेशन पर समय से पहले पहुंची ट्रेन; देखें VIDEO
गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी दर्ज
बरगी थाने के मुताबिक गुरुवार को मंगेली के ग्रामीणों से बरगी नहर में एक कार मिलने की सूचना मिली थी। जिसे क्रेन की मदद से कार निकाली गई। कार के एमपी 20 एफ 9179 के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पता चला कि ये वाहन सरस्वती कॉलोनी अधारताल निवासी मयंक कुमार चौकसे के नाम पर रजिस्टर्ड है। 14 मई को कार से निकले मयंक कुमार का पता नहीं चल रहा था। परिजनों ने 15 मई को उसकी गुमशुदगी अधारताल थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने जांच में लिया मामला
नहर में कार और युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस से परिजनों को लगी। वहीं चाचा द्वारा शव की पहचान करने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम भिजवाया और प्रकरण को जांच में लिया है।
6 महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत
जानकारी के मुताबिक, मयंक चौकसे पेशे से प्राइवेट इंजीनियर था। करीब 6 महीने पहले ही उसकी पत्नी का निधन हो गया था। बताते हैं कि 14 मई को घर से निकलते समय उसने घरवालों को बोला भी था कि वह अब नहीं आएगा। आशंका जताई जा रही की पत्नी की मौत के सदमे में उसने कार को नहर में उतार दिया होगा।