इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक मिले अखाड़े के पुराने साथियों से, डोल ग्यारस के जुलूस में चलाई तलवार और दिखाए करतब, देखें VIDEO

इंदौर। शायद मध्य प्रदेश पुलिस का यह चेहरा भी काफी मन खुश कर देने वाला है, क्योंकि जिस तरह से एक आरक्षक अखाड़े में तलवार को लहरा रहे हैं। अपनी परंपराओं को जीवित रखने के लिए आरक्षक ने यह करतब दिखाए। नौकरी लगने से पहले आरक्षक अखाड़े में जाते थे और कई उस्तादों के पसंदीदा थे। उस्ताद के पुत्र और आरक्षक ने लंबे समय तक अखाड़े का नाम रोशन किया, लेकिन कुछ वर्षों पहले जब तलवार लहराने वाले इस पहलवान की नौकरी पुलिस में लग गई तो वह अखाड़ा जाना भूल गया। लेकिन, यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कर्मचारी और कई अफसर आरक्षक को शाबाशी भी दे रहे हैं।

तलवारबाजी के दिखाए करतब

सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर एक पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल हुआ। ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक नर्मदा प्रसाद अपने घर जा रहे थे। वहीं सोमवार रात उनके पुराने अखाड़े के कुछ पहलवान इलाके से डोल ग्यारस का जुलूस निकालते हुए जा रहे थे। जहां नर्मदा प्रसाद को देखते हुए उनके गुरु और उनके पुराने साथियों ने रोका और नर्मदा प्रसाद को अपनी कलाबाजी दिखाने को कहा…. आरक्षक ने पहले इस बात से इनकार किया, लेकिन नर्मदा प्रसाद ड्यूटी से छूट चुके थे और घर जा रहे थे। इसलिए उन्होंने अखाड़े में तलवारबाजी का यह करतब दिखाए।

 

उस्ताद ने की थी गुजारिश

आरक्षक नर्मदा प्रसाद वर्तमान समय में आरएपीटीसी में पदस्थ है। आरक्षक ने फोन पर चर्चा करते हुए बताया कि मूलचंद उस्ताद के अखाड़े में वह पुलिस में नौकरी लगने से पहले जाते थे। मूलचंद उस्ताद के अखाड़े में नर्मदा प्रसाद कई वर्षों पहले जाया करते थे। वहां पर अखाड़े के उस्ताद और उनका बेटा आकाश दोनों ही तलवार घूमने का काम करते थे। देर रात जब नर्मदा प्रसाद अपने घर जा रहे थे।

इस दौरान अखाड़ा आते देख उनके उस्ताद ने उनसे गुजारिश की, जहां पर पहले तो नर्मदा प्रसाद ने वर्दी में अखाड़े में हिस्सा लेने की बात से मना किया, लेकिन नर्मदा प्रसाद ने जब इस तरह से अखाड़े में तलवार घुमाई तो सभी आश्चर्यचकित हो गए। सभी ने काफी तारीफ भी की। नर्मदा प्रसाद वर्ष 2016 में पुलिस में भर्ती हुए थे। उससे पहले इसी अखाड़े में जाते थे, लेकिन अखाड़ा छूट जाने के बाद जब देर रात उनके सभी पुराने दोस्त दिखे तो उन्होंने इस तरह से करतब दिखाकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : बेटी को परेशान कर रहा दामाद, जनसुनवाई में पहुंचे पीड़िता के पिता, छोटी बेटी की शादी के लिए रखे एक लाख रुपए ले गया उधार, वापस मांगने पर कर दी पिटाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button