जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर: 2 करोड़ का आलीशन घर चंद घंटे में जमींदोज, कुख्यात बदमाश ने दूसरे की जमीन पर तान रखी थी बिल्डिंग

आरोपी बदमाश पर 65 अपराध दर्ज हैं, फड़बाज और शराब तस्करी के धंधे में लिप्त होने का आरोप

जबलपुर। जिला प्रशासन ने रविवार को गोरखपुर के शराब तस्कर और फड़बाज कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस और नगर निगम की टीमों ने गुप्तेश्वर मंदिर क्षेत्र में स्थित टिंकू के आलीशन घर को चंद घंटे में ही गिरा दिया। जेसीबी से पूरे घर को जमींदोज किया गया। ये घर 6 हजार वर्गफीट पर बना था। इस जमीन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। जबकि मकान निर्माण की लागत भी करीब दो करोड़ रुपए आंकी गई। बदमाश ने ये दो मंजिला मकान 3500 स्क्वायर फीट पर तान रखा था। फिलहाल, जमींदोज की कार्रवाई के बाद भूमि को मुक्त कर दिया गया।

अतिक्रमण विरोधी मुहिम : इंदौर में भू-माफिया से मुक्त कराई 100 करोड़ की जमीन

एएसपी रोहित काशवानी ने बताया कि आरोपी टिंकू सोनकर ने दूसरे की जमीन पर बिल्डिंग का निर्माण करवाया था। नगर निगम से बिल्डिंग निर्माण की परमीशन भी नहीं ली गई थी। आरोपी टिंकू गोरखपुर थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ 65 अपराध दर्ज हैं। ये अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहता है।

टिंकू ने 2004 में पहला अपराध किया, अब तक 65 केस

टिंकू (40) का घर थाना गोरखपुर में गुप्तेश्वर मंदिर बड़ी अम्मा की कलारी के पास है। उसके खिलाफ जुआ, शराब तस्करी, जिंदावली खिलवाना, अवैध वसूली, आर्म्स ऐक्ट, मारपीट आदि के केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ जिला बदर और एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है। टिंकू ने 2004 में अपराध के क्षेत्र में कदम रखा। लगातार लोगों को धमकाना, मारपीट, सट्टा का कारोबार करके आगे बढ़ता गया।

कार्रवाई के वक्त फरार हो गया टिंकू

कार्रवाई के लिए पुलिसबल पहुंचा तो आरोपी टिंकू सोनकर फरार हो गया था। घर में पांच सदस्य थे। नगर निगम टीम की मदद से घरेलू सामान निकाला गया। सुबह 11 बजे से कार्रवाई शुरू की गई। 3 घंटे में पूरा घर दिया गया। पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेड्स लगाकर आवागमन बंद कर दिया था।

जबलपुर में फर्जी पत्रकार और पुलिस बनकर रेड मारता था गैंग, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग भी करते थे, 4 बदमाश पकड़े गए

कुख्यात शराब तस्कर और फड़बाज कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर द्वारा जिस भूमि पर अवैध और अनाधिकृत, विधि विरुद्ध दो मंजिला आलीशान मकान बनाया गया है, वह भूमि किसी दूसरे के नाम पर दर्ज है। – दिव्या अवस्थी, एसडीएम, गोरखपुर

  • जानिए मकान का ब्यौरा
    3500 वर्गफीट जमीन में दोमंजिला आलीशान मकान।
  • 1000 वर्गफीट में एक हॉल बनाया गया था।
  • कुल एरिया 6000 हजार वर्गफीट था।
  • जमीन की कीमत 1.50 करोड़ रुपए है।
  • मकान की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है।
  • राजस्व रिकार्ड में यह जमीन भरतीपुर निवासी हंशराज पुत्र हुब्बीलाल सोनकर के नाम पर दर्ज है।

संबंधित खबरें...

Back to top button