इंदौर। नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कनाडिया रोड पर बने दो मैरिज गार्डन सहित 80 दुकानों तोड़ दिया है। भू-माफिया से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सभी अवैध निर्माण सीलिंग की जमीन पर बने थे।
प्रशासन और नगर निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो जमीन मुक्त कराई गई है उसमें दो मैरिज गार्डन और कई दुकानें शामिल हैं। इनका निर्माण भू-माफिया सलीम पटेल सोहराब पटेल और यूनुस पटेल ने कराया था। दोनों सरकारी सीलिंग की जमीन पर अवैध गुमटियां लगवाते रहे हैं और ठेले वालों से वसूली भी करते हैं। सलीम पटेल के खिलाफ एफआईआर करवाई जा रही है।
बड़ी टीम लगी थी
जमीन पर कार्रवाई की जानकारी टीम को एक शाम पहले ही दी गई थी। इससे पहले प्रशासन ने जमीन के कागजों की जांच की थी जिसमें यहां मैरिज गार्डन और दुकानें अवैध होने की जानकारी मिली थी। कार्रवाई के लिए प्रशासन के बड़े अधिकारियों सहित 150 लोगों की टीम जेसीबी के साथ पहुंची और बने निर्माणों को गिराना शुरू कर दिया।