ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे का हेलिकॉप्टर क्रैश, किसी के घायल होने की जानकारी नहीं; जांच जारी

रायगढ़। महाराष्ट्र के महाड में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं पुलिस के मुताबिक, क्रैश की वजह अभी साफ नहीं है, जांच की जा रही है।

सभा के लिए महाड पहुंची थीं सुषमा अंधारे

जानकारी के मुताबिक, शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे की कल (2 अप्रैल) महाड में सभा थी। रात होने की वजह से वो वहीं रुक गईं थीं। आज उन्हें दूसरे सभा स्थल पर ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर आया था। सुषमा अंधारे बारामती में महिला मेले में शामिल होने जा रही थीं। सुषमा के हेलिकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया और वो क्रैश हो गया। पायलेट सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

अधिकारियों के मुताबिक, एक निजी हेलिकॉप्टर शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे को लेने आया था। लैंडिंग के समय अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर का पायलट सही समय पर कूद गया और बच गया। हादसा सुषमा अंधारे के ठीक सामने हुआ। सुबह 9.30 बजे सुषमा अंधारे को बारामती की ओर जाना था। वह बारामती में आयोजित महिला मेले में हिस्सा लेने के लिए महाड से बारामती के लिए जाने वालीं थीं। पुलिस और बचाव दल घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों में अपनी निर्धारित चुनावी बैठकों के लिए सुषमा अंधारे एक कार में रवाना हुईं।

कौन हैं सुषमा अंधारे?

सुषमा अंधारे महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय रहने के साथ ही एक वकील, व्याख्याता और लेखिका भी हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में डॉक्टरेट और मास्टर्स की डिग्री है। दलित/अंबेडकरवादी आंदोलन के साथ-साथ उन्हें आदिवासी समुदायों के बीच उनके काम के लिए भी जाना जाता है। वे जुलाई 2022 में शिवसेना में शामिल हुईं थी। वे उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी का हिस्सा हैं और अपने भाषणों के लिए जानी जाती हैं। वे जुलाई 2022 में शिवसेना में शामिल हुईं थी।

ये भी पढ़ें- खत्म हुआ सस्पेंस, कांग्रेस की लिस्ट जारी : राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ केएल शर्मा को उतारा; प्रियंका नहीं लड़ेंगी चुनाव

संबंधित खबरें...

Back to top button