
जबलपुर शहर में नगर निगम ने जगह-जगह रोड पर गड्ढे खोदकर रखे हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है। ऐसे में जिम जा रहीं एक लेडी डॉक्टर ऑटो समेत पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही डॉक्टर को ऑटो से बाहर निकाल लिया। वहीं इसे लेकर डॉक्टर ने नाराजगी जताई। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जबलपुर : जिम जा रहीं डॉक्टर पानी भरे गड्ढे में ऑटो समेत गिरीं. घटना शहर के नेपियर टाउन में मंगलवार शाम की है जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है. घटना के बाद डॉक्टर खूब नाराज़ नज़र आईं और कहा कि ऐसी जगह रोड तो ब्लॉक करनी चाहिए. #JabalpurNews #ViralVideo #PeoplesUpdate pic.twitter.com/slspBNDbIJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 22, 2022
ऑटो से जिम जा रहीं थी डॉक्टर
दरअसल, ये घटना मंगलवार शाम की है। शहर के नेपियर टाउन में नगर निगम कर्मचारी गड्ढा खोदने के बाद पानी निकाल कर सड़क पर बह रहा था। उसी दौरान एक इलेक्ट्रिक ऑटो में बैठकर डॉक्टर जिज्ञासा ढींगरा वहां से गुजरती है जैसे ही ऑटो का चक्का गड्ढे में जाता है तो वह असंतुलित होकर पलट जाता है और महिला भी गिर जाती है, हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोग तुरंत ही महिला को सकुशल ऑटो से बाहर निकाल लेते हैं। डॉ. जिज्ञासा के मुताबिक वह जिम जा रही थीं।
सीएम हेल्पलाइन में करेंगी शिकायत
डॉ. जिज्ञासा ने बताया कि हादसे के बाद निगम कर्मचारियों से उन्होंने पूछा कि आप लोग ब्लॉक क्यों नहीं लगाते? तो ये मदद की जगह हंस रहे थे। वहीं उन्होंने घटना की शिकायत सीएम हेल्पलाइन के साथ कलेक्टर से करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: MP की पहली समरस नगर पंचायत बनी ‘शाहगंज’ : निर्विरोध चुने गए 15 पार्षद, CM शिवराज ने दी बधाई