
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में फायरिंग का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह खमरिया थाना इलाका स्थित ग्राम रिठौरी वर्धाघाट में एक युवक को गोली लग गई। आनन-फानन में परिजनों द्वारा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान दिलीप बेन के रूप में हुई है।
पुलिस ट्रेनिंग में फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, दिलीप को उस वक्त गोली लगी जब वह काम पर जा रहा था। एक गोली उसके कान को छूती हुई निकली, जबकि दूसरी गोली हाथ में लगी। दिलीप को लहूलुहान देखकर परिजन घबरा गए और तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
खमरिया इलाके में पुलिस ट्रेनिंग में फायरिंग सिखाई जाती है। ट्रेनिंग कैंप में प्रैक्टिस के दौरान फायरिंग हुई, जिससे दिलीप को गोली लगी। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Winter Session : 18 से 21 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र, विधायकों की शपथ के साथ अध्यक्ष का निर्वाचन