ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Assembly Winter Session : 18 से 21 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र, विधायकों की शपथ के साथ अध्यक्ष का निर्वाचन

भोपाल मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा जो 21 दिसंबर तक चलेगा। चार दिवसीय विधानसभा सत्र में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे और विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार का यह पहला सत्र होगा।

प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने आज प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ग्रहण करने और अपना पदभार संभालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि आगामी 18 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक चार दिवसीय विधानसभा सत्र आहूत किया गया है, जिसमें सभी नव निर्वाचित विधायकों को विधिवत विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा के नियमित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न होगा तथा शासकीय कार्य सम्पन्न होंगे।

MP के प्रोटेम स्पीकर बने गोपाल भार्गव

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गुरुवार को पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। इस दौरान राजभवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता उपस्थित रहे। प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसी दौरान विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष का भी निर्वाचन होगा। भार्गव मध्य प्रदेश के सर्वाधिक वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं।

ये भी पढ़ें- शिवराज ने फिर बदला सोशल मीडिया बायो- X पर लिखा- भाई और मामा

संबंधित खबरें...

Back to top button