राजस्थान के जयपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। तारपीन तेल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के धुला रावजी इलाके में हुई है। आग लगने की खबर से घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि हादसे की जानकारी मिलते ही जमवारामगढ़ पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गई। फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें : UP Election 2022 : कांग्रेस ने जारी की 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, 24 महिला प्रत्याशियों को मिला टिकट
लाखों का सामान जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक, आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाख हो गया है। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल सका है कि फैक्ट्री में आग कैसे लगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।