अंतर्राष्ट्रीयजबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

सतना के मझगवां वन परिक्षेत्र में बाघ का शव मिला, जांच में जुटे अधिकारी

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगवां वन परिक्षत्र में बाघ का शव मिला है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, जिले के मझगवां रेंज के चितहरा बीट के चौरेही में एक बाघ मृत अवस्था में मिला। शव कई दिनों पुराना बताया जा रहा है। मझगवां के रेंजर और एसडीओ द्वारा मामले की जांच कर रहे हैं।

आज की अन्य खबरें….

काबुल के शिया मुस्लिम इलाके में विस्फोट से 4 की मौत, 7 गंभीर घायल

फाइल फोटो

काबुलअफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पड़ोस में घनी आबादी वाले शिया मुस्लिम इलाके में विस्फोट हो गया। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी दी। बॉक्सिंग क्लब में गुरुवार की शाम हुए धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल, धमाके को लेकर जांच जारी है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बबनराव ढाकणे का निधन, 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली

मुंबई। पूर्व केंद्रीय मंत्री बबनराव ढाकणे का बीमारी के चलते निधन हो गया। 85 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि ढाकणे एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और निमोनिया का इलाज करा रहे थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को अहमदनगर जिले की पाथर्डी तहसील के पागोरी पिंपलगांव में होगा, जो उनका पैतृक गांव है। चंद्र शेखर के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में ढाकणे ऊर्जा राज्य मंत्री थे। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में भी मंत्री पद संभाला था, जिसमें उनके पास लोक निर्माण और ग्रामीण विकास जैसे मंत्रालय थे। जनता दल की राज्य इकाई के अध्यक्ष रह चुके ढाकणे, विपक्ष के नेता और सदन के उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

बरेली में हादासा, ट्रक की टक्कर से स्कूल वैन चालक और 5 बच्चे घायल

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सड़क हादसा हो गया। देवरनिया कस्बे में शुक्रवार सुबह ट्रक ने पीछे से स्‍कूल वैन को टक्कर मार दी। जिससे प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले 8 से 10 वर्ष की उम्र के पांच बच्चे और वैन चालक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बरेली के डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से घायल बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इस हादसे में केजी कक्षा की छात्रा अमायरा (8) पांचवीं कक्षा की छात्रा इनारा (10), तीसरी की छात्रा कुमारी जिया नूर (10), जैनुलाब्दीन (10) और पहली कक्षा के हसन (8) और वैन चालक भद्रसेन (40) घायल हो गए। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इसके लिए एक टीम बनाई गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button