जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : माफिया के कब्जे पर चलाया बुलडोजर, 10 एकड़ शासकीय जमीन कराई मुक्त

जबलपुर। पुलिस और प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को पनागर के तहत आने वाले गांव बिछुआ छत्तरपुर में कार्रवाई की है। शातिर बदमाश मुन्नालाल यादव के अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। आरोपी ने 450 वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर दुकान बना रखी थी। वहीं 10 एकड़ शासकीय जमीन पर ईट-भट्‌ठा और खेती करवा रहा था। जिसे मुक्त कराया गया। इस जमीन की कीमत सवा करोड़ के लगभग बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: शहडोल में फिर पहुंचा हाथियों का दल : महिला को उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण

आरोपी की दुकान को तोड़ा

मुन्ना यादव शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने, बलवा कर मारपीट, घर में घुसकर बलवा करने व मारपीट, आबकारी एक्ट के चार प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी ने छतरपुर में 450 वर्गफीट शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान बनवा रखी था। इस जमीन और निर्माण की कीमत लगभग 10 लाख थी। बुलडोजर लगाकर उसे तोड़ दिया गया।

जमीन पर करवा रहा था खेती

बदमाश ने इसके साथ ही 10 एकड़ शासकीय भूमि पर भी कब्जा कर रखा था। यहां ईट भट्‌टे का संचालन और खेती करवा रहा था। इसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। उसे भी कब्जा मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान लाइन से टीआई लोकमन अहिरवार 25 बल के साथ और आरआई राजेश सहाय, पटवारी रश्मि शुक्ला, नगर पालिका पनागर का अतिक्रमण अमला मौजूद रहा।

कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई

कलेक्टर इलैयाराजा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने माफिया अभियान के तहत बिछुआ छतरपुर के शातिर बदमाश मुन्ना यादव के अवैध कब्जे पर कार्रवाई की रणनीति तय की। डीएसपी अपराध प्रभात शुक्ला, टीआई गोसलपुर ट्रेनी आईपीएस शशांक, नायब तहसीलदार सारिका रावत, टीआई पनागर आर.के. सोनी, रांझी, अधारताल, खमरिया की टीम भेजकर कार्रवाई कराई।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button