ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 260 किलो गांजा पकड़ा; ड्राइवर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे से भरे एक ट्रक को बरामद किया है। ट्रक से 120 गांजे के पैकेट बरामद किए गए हैं, जिसका वजन 260 किलो से ज्यादा बताया जा रहा है। बता दें कि जब्त किए गए गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।

आंध्र प्रदेश से UP ले जा रहे थे गांजा

नारकोटिक्स और क्राइम ब्रांच को बुधवार को सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश से एक ट्रक में गमलों के बीच छिपाकर गांजे की बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही है। जो कि दतिया पहुंच कर भिंड के रास्ते उत्तर प्रदेश जा सकता है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस की मदद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम दतिया के डगरई टोल नाके के पास पहुंची, जहां चिरुला से पहले एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया, जिसमें दो लोग सवार थे। चालक ने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दोनों को पहले ही दबोच लिया।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में कार से 10 लाख का गांजा बरामद, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस ने उत्तर प्रदेश से रजिस्टर्ड ट्रक के साथ ड्राइवर और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान शाकिब और मुस्लिफ खान के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- गोहलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा की तस्करी करते महिला गिरफ्तार

ग्वालियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button