जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur अग्निकांड Update : न्यू लाइफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज, सामने आई बड़ी लापरवाही

साेमवार को शहर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में हुए भीषण अग्निकांड में 8 लोग असमय काल के गाल में समा गए। इस मामले में हॉस्पिटल के डायरेक्टर्स और मैनेजर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

इनके खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल, डॉ. संजय पटेल, डॉ. संतोष सोनी और मैनेजर राम सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मैनेजर राम सोनी को हिरासत में लेकर अस्पताल के फायर सिस्टम को लेकर पूछताछ  की गई है।

सरकारी अफसरों पर भी गिरेगी गाज

एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई सरकारी अफसरों की भूमिका की जांच की बात कही है। बता दें कि अस्पताल के फायर सिस्टम को लेकर भी कई तरह की लापरवाही की बातें सामनें आ रही हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि अगर इसमें किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की भूमिका मिली, तो उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।

मार्च में खत्म हो गई थी प्रोविजनल NOC

पुलिस के मुताबिक, अस्पताल के डायरेक्टर और मैनेजर ने नर्सिंग होम के लिए जो फायर NOC ली थी, उसकी वैधता इसी वर्ष मार्च में खत्म हो गई थी। प्रोविजनल फायर NOC में स्वीकृत प्लान के मुताबिक अस्पताल में अग्निशमन यंत्र स्थापित किया जाना था, लेकिन वैसा नहीं किया गया। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि अस्पताल से बाहर निकलने का एक ही रास्ता था।

जिस फाइबर से अस्पताल सजाया, उसी से भड़की आग

शुरुआती जांंच में सामने आया है कि अस्पताल प्रशासन ने बिल्डिंग को सजाने के लिए जिस फाइबर का इस्तेमाल किया था, उसी से आग ने विकराल रूप ले लिया और घंटे भर में पूरा अस्पताल तबाह हो गया।

आज फिर पहुंचेगी फॅरेंसिक टीम

आग लगने का कारण जनरेटर और ऑक्सिजन सिलिंडर में ब्लास्ट माना जा रहा है। जबकि इसका सही पता लगाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम फिर अस्पताल पहुंचेगी। अस्पताल को कल ही पूरी तरह से सील कर दिया गया था और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा शहर के विभिन्न अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच के लिए भी टीम गठित की गई है।

ये भी पढ़ें – परिवार ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, पति-पत्नी की मौत; बेटी की हालत गंभीर

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button