जबलपुरमध्य प्रदेश

SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा, जल्द करें सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का निराकरण

जबलपुर। एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस कंट्राेल रूम जबलपुर में मंगलवार को रात 10 बजे सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण के संबंध में एक बैठक ली गई। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण/अपराध) गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षक तथा समस्त थाना प्रभारी शहर/देहात उपस्थित थे।

शिकायतों की समीक्षा कर दिए निर्देश

एसपी ने सीएम हेल्प लाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए शिकायतों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा करें एवं उनकी जो भी शिकायत है, उन पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निकाल करें। शिकायतकर्ता को की गई कार्रवाई से अवगत कराएं।

समस्त राजपत्रित अधिकारी सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की सुनवाई हेतु प्रति सप्ताह शनिवार के दिन अनुभाग के किसी भी एक थाने में कैंप लगाएं एवं लंबित शिकायतों की स्वयं सुनवाई करते हुए शीघ्र निराकरण करें।

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button