जिले की पुलिस के बाद अब प्रशासन भी माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह-सुबह निगरानीशुदा बदमाश पप्पू अकील व शकील अहमद के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मुताबिक रद्दी चौकी संजीवनी हॉस्पिटल के पास 11 हजार वर्गफुट में निर्मित घर, दुकानों व गोदाम को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।

विकास प्राधिकरण की इतनी जमीन पर कब्जा
अधारताल एसडीम नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि जिस भूमि पर माफिया पप्पू अकील ने कब्जा कर रखा था वह जबलपुर विकास प्राधिकरण की है। उन्होंने बताया कि इस भूमि के करीब छह हजार वर्गफुट हिस्से में कबाड़ का गोदाम बनाया गया था और पांच हजार वर्ग फुट जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा था।

रज्जाक का करीबी है खलीफा
जबलपुर पुलिस के मुताबिक बदमाश अकील खलीफा कुख्यात अपराधी अब्दुल रज्जाक उर्फ पहलवान का करीबी है। पिछले कई दिनों से रज्जाक से जुड़े अपराधियों की कुंडली निकालकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
माफिया के विरुद्ध जबलपुर में एक और बड़ी कार्रवाई, कब्जे में थी 10 करोड़ की जमीन#JabalpurNews #CollectorJabalpur #SpJabalpur #Mafia pic.twitter.com/5bLiEN6wIO
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 29, 2021
10 करोड़ से ज्यादा की है जमीन
जानकारी के मुताबिक कब्जा मुक्त कराई गई इस जमीन की कीमत दस करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। वहीं इसपर करीब 1 करोड़ रुपए का अवैध निर्माण किया गया था। इसके पहले नगर निगम कई बार इस जमीन को लेकर आरोपियों को नोटिस भेज चुका था। इस कार्रवाई में जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम का अमला व भारी पुलिस बल तैनात रहा।