
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार ने अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘भूत बंगला’ का फर्स्ट लुक शेयर किया। इस फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे। खास बात यह है कि अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी 14 साल बाद एक साथ आ रही है। इस फिल्म की घोषणा अक्षय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 2025 में रिलीज होगी।
‘भूत बंगला’ से वापसी की उम्मीद
अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया है। 2021 में आई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बाद से ही अक्षय एक हिट की तलाश में हैं। ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, और ‘राम सेतू’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं। ऐसे में अक्षय ने फिर से एक बार कॉमेडी का रुख किया है और वो भी अपने पुराने दोस्त और जाने-माने डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ। प्रियदर्शन ने अक्षय के साथ ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दी हैं। यह फिल्में आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।
जन्मदिन पर फैंस को खास मैसेज
अक्षय ने अपने जन्मदिन के मौके पर ‘भूत बंगला’ का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा- “हर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल जन्मदिन का जश्न ‘भूत बंगला’ के पहले लुक के साथ मना रहा हूं। 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।” इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और अक्षय की ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं।
दोनों ने मिलकर दिए हैं कई शानदार हिट्स
अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी हैं। इन दोनों ने सबसे पहले साल 2000 में ‘हेरा फेरी’ फिल्म एक साथ काम किया था, जो कॉमेडी जॉनर की सबसे हिट फिल्म मानी जाती है। इसके बाद 2005 में ‘गरम मसाला’, 2006 में ‘भागम भाग’, 2007 में ‘भूल भुलैया’, और 2009 में ‘दे दना दन’ जैसी ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्में कीं। उनकी आखिरी फिल्म ‘खट्टा मीठा’ 2010 में रिलीज हुई थी। अब एक लंबे अंतराल के बाद दोनों ‘भूत बंगला’ के साथ वापसी कर रहे हैं।
फ्लॉप फिल्मों के दौर से गुजर रहे हैं अक्षय कुमार
पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 2021 में रिलीज हुई ‘सूर्यवंशी’ के बाद से उन्होंने कई फिल्में की, लेकिन इनमें से ज्यादातर फ्लॉप साबित हुईं। ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतू’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। ‘ओएमजी 2’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अक्षय इन फिल्मों में सिर्फ कैमियो में नजर आए थे। अक्षय के फैंस को उनसे एक हिट फिल्म की उम्मीद है और ‘भूत बंगला’ के साथ अक्षय-प्रियदर्शन की जोड़ी से फैंस काफी एक्साइटेड हैं।