भोपालमध्य प्रदेश

एमपी में आईटी की रेड, एजुकेशन ग्रुप के आधा दर्जन ठिकानों पर पड़ा छापा

भोपाल। मप्र में आईटी ने आज एक एजुकेशन ग्रुप पर कार्रवाई की है। ग्रुप के आधा दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई भोपाल और इंदौर में एक साथ जा रही है। आईटी की यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सेज ग्रुप के ठिकानों पर पड़े छापे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एजुकेशन से जुड़े मप्र के सेज ग्रुप पर आईटी की टीमों ने बुधवार सुबह से कार्रवाई की है। बता दें कि सेज ग्रुप के आधा दर्जन ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई भोपाल और इंदौर में चल रही है। वहीं सेज ग्रुप पर आईटी के छापे की कार्रवाई सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। भोपाल में सेज ग्रुप के अरेरा कॉलोनी, अयोध्या बायपास सहित अन्य ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया जा रहा है।

सेज ग्रुप के साथ एक अन्य ग्रुप पर भी पड़ा छापा

जानकारी के अनुसार, सेज ग्रुप के साथ ही एक अन्य एजुकेशन ग्रुप पर भी छापे की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा कि सेज ग्रुप पर कार्रवाई को लेकर मंगलवार को आयकर ऑफिस में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें भी हुई थीं। आईटी टीम की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़े: छेड़छाड़ से तंग आकर 11वीं की छात्रा ने खुद को लगाई आग : हालत नाजुक, लिखा- इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद की…

संबंधित खबरें...

Back to top button