
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज पांचवां दिन है। रविवार सुबह यात्रा डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू के दशहरा ग्राउंड मरकाम लेन से शुरू हुई। यात्रा राऊ के उपनगरीय क्षेत्र से गुजरते हुए इंदौर पहुंचेगी। इस दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग अंदाज देखने को मिले….
दिव्यांग मनोहर बोले- अब देश बदलना चाहिए
यात्रा में रविवार को समाज के अलग-अलग तबके के लोगों के साथ-साथ एक दिव्यांग व्यक्ति भी शामिल हुआ और राहुल कुछ देर के लिए उसकी व्हीलचेयर धकेलते नजर आए। यात्रा में हिस्सा लेने के बाद दिव्यांग मनोहर ने बताया कि उन्होंने राहुल से कहा कि अब देश बदलना चाहिए।

राहुल गांधी के स्वागत में बिछाया रेड कारपेट
राऊ में राहुल गांधी की यात्रा के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था। इस बीच, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि इंदौर में यात्रा की सुरक्षा के लिए 1,400 कर्मियों को तैनात किया गया है और जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं।

डॉग को कराया वॉक

राहुल गांधी ने बुलेट चलाकर देखी
