राष्ट्रीय

Jammu & Kashmir : राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने एक आतंकी को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में राजौरी के भीम गली में गुरुवार रात भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया। बता दें कि आतंकी के पास से हथियार और गोली-बारूद बरामद हुआ है। सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जानकारी मिली है कि गुरुवार को पाकिस्तान की सीमा से कुछ आतंकी राजौरी के भिंबर गली सेक्टर की ओर से LoC पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच सेना के जवानों ने आतंकियों को देख लिया और आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। लेकिन सेना की चेतावनी की परवाह किए बगैर आतंकी फायरिंग करने लगे। इसके बाद जवानों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की। जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया।

सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि गोलीबारी में मारे गए आतंकी के साथी भागने में कामयाब हो गए। अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी सभी आतंकी पाकिस्तान की ओर भाग गए। जिसके बाद जवानों ने आसपास के पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। बता दें कि मारे गए आतंकी के पास से कई तरह के हथियार मिले हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button