नेशनल डेस्क। मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी समारोह में बम विस्फोट की धमकी देने के मामले में गुजरात के वडोदरा से आईटी इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने विरल अशरा नाम के इस आरोपी को गुजरात स्थित उसके घर से अरेस्ट किया।
“X” पर लिखा – अंबानी की शादी में बम फटने के बाद…
मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अफसर के मुताबिक इस आरोपी आईटी इंजीनियर को मंगलवार सुबह हिरासत में लिया गया। विरल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर इस संबंध में पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर थी। इस पोस्ट में लिखा था, ‘‘मैं सोच रहा हूं कि अंबानी की शादी में बम फटने के बाद कल आधी दुनिया पलट जाएगी। एक पिन कोड में अरबों डॉलर।”
पोस्ट की जानकारी लगती ही एक्टिव हुई पुलिस
इस पोस्ट के बाद पुलिस ने 12 जुलाई को मुंबई में आयोजित इस भव्य विवाह समारोह की सुरक्षा बढ़ा दी थी, जिसमें देश-विदेश की नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान जानकारी मिली थी कि “X” पर जिस अकाउंट से यह पोस्ट शेयर की गई, उसका यूजर वडोदरा में है। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम को पड़ोसी राज्य में भेजा गया और आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर वड़ोदरा से मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और फार्मा जगत के दिग्गज वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका 12 जून को एक भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंधे हैं।
यह भी पढ़ें- ट्रेन की टक्कर से घायल 2 बाघ शावकों का रेस्क्यू, एक कोच की एसी ट्रेन से लाए गए भोपाल, उपचार के लिए वन विहार भेजा
One Comment