इंदौरक्रिकेटखेलमध्य प्रदेश

IND vs AUS: धर्मशाला में नहीं बल्कि इंदौर में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच, BCCI ने बताई वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में नहीं बल्कि इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर बताया कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की मेजबानी इंदौर करेगा। मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तहत तीसरा टेस्ट, जो 1 से 5 मार्च तक एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होने वाला था, अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।

क्या है वजह

BCCI के मुताबिक, ज्यादा सर्दी होने की वजह से धर्मशाला स्टेडियम की आउटफिल्ड तैयार नहीं हुई है। इस वजह से वेन्यू को इंदौर शिफ्ट किया गया है। बीसीसीआई की टीम ने 11 फरवरी को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का निरीक्षण किया था। BCCI के क्यूरेटर तपोश चटर्जी की रिपोर्ट में आउटफिल्ड तैयार नहीं होने की वजह से वेन्यू शिफ्ट होने की पुष्टि रविवार को हो गई थी, लेकिन नया वेन्यू तय नहीं हुआ था।

भारत ने जीता पहले मुकाबला

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला सिर्फ 3 दिन में ही खत्म हो गया था। नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने एक पारी और 132 रन से जीता था। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 1st Test : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला मैच, सीरीज में 1.0 से बनाई बढ़त

IND vs AUS टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
  • दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button