
तेल अवीव। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ दुनियाभर में प्रदर्शन के साथ साथ अब उनके अपने मुल्क के लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं। लोग सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग के साथ तुरंत चुनाव की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इजराइल-हमास जंग को 6 महीने पूरे हो चुके हैं। यह प्रदर्शन राजधानी तेल अवीव समेत 50 जगहों पर हुआ। इसी के बीच सरकारी समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने से खून सड़कों पर पानी की तरह बह रहा है।
#तेल_अवीव : इजराइल में पीएम #बेंजामिन_नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग, #हमास की कैद से इजराइली ##बंधकों को छुड़ाए जाने और नेतन्याहू के इस्तीफे के साथ देश में जल्द चुनाव कराने की कर रहे मांग। राजधानी तेल अवीव समेत 50 जगहों पर लोग कर रहे प्रदर्शन। प्रदर्शनकारियों की… pic.twitter.com/C1f50HFQM2
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 7, 2024
नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर को बताया आतंकवादी
इजराइल के चैनल के अनुसार, इस प्रदर्शन में 45 हजार लोग शामिल हुए। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनके साथ 1 लाख लोग मौजूद थे। उन्होंने हमास की कैद से इजराइली बंधकों को छुड़ाए जाने और नेतन्याहू के इस्तीफे और देश में जल्द चुनाव होने की मांग की। इसी के साथ उन्होंने इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर बेन गवीर को आतंकवादी बताया है।
कार ने प्रदर्शनकारियों को रौंदा
तेल अवीव में प्रदर्शन के बीच पुलिस और लोगों में झड़प भी हुई। इस दौरान एक कार ने कुछ प्रदर्शनकारियों को रौंद दिया। जिसमें 5 लोग घायल हो गए। फिलहाल किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है।
हर शनिवार होते हैं ऐसे प्रदर्शन
कतर की मीडिया के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से ही इजराइल में हर शनिवार सरकार के खिलाफ इस तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं। दरअसल, इजराइली सेना ने अब तक राफा छोड़कर लगभग पूरे गाजा पर कब्जा कर लिया है। वहीं हमास ने अब भी इजराइल के कई नागरिकों को बंधक बना रखा है। जिसको लेकर वहां के लोग चिंता में हैं कि उन्हें कब छोड़ा जाएगा।
हमास की कैद में इजराइली बंधक की हो रही मौत
इजराइल के कैसरिया शहर में PM नेतन्याहू के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने हाथ में पोस्टर लेकर रैली निकाली। इस पोस्टर पर ‘एलाद हमें माफ कर दो’ लिखा हुआ था। इस प्रदर्शन में उन लोगों के परिवार वालों ने भी हिस्सा लिया, जिनके अपनों को हमास ने बंधक बना रखा है।
253 में से 150 लोग अभी भी बंधक
रैली के बीच भाषण में एक वक्ता ने बताया, “हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को 253 लोगों को बंधक बनाया था। इनमें से करीब 130 इजराइली नागरिक अब भी हमास की कैद में हैं।”
नेतन्याहू दोषी के लगे नारे
इजराइली सेना कई बार कोशिश करने के बाद भी बंधकों को वापस लाने में नाकाम रही है। बंधकों के परिजन सरकार से लगातार उन्हें वापस लाने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने नेतन्याहू को “दोषी, दोषी, दोषी” कहते हुए सरकार को विफल बताते हुए नारे लगाए। वहीं कुछ बैनर पर लिखा था कि अब दोबारा चुनाव कराया जाएं।
आपने देश को नष्ट कर दिया
तेल अवीव में प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए आगे कहा, “हम डरते नहीं हैं- आपने देश को नष्ट कर दिया, हम इसे ठीक कर देंगे। हम बंधक हुए लोगों को ताबूतों में नहीं, जिंदा वापस चाहते हैं।”
ये भी पढ़ें – ब्रिटेन : पति ने हत्या कर बॉडी के किए 224 टुकड़े, फिर गूगल पर किया सर्च- क्या मौत के बाद पत्नी सताएगी?