
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को दावा किया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की एक टीम तलाशी के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस आवास पर पहुंची है। आप ने एक बयान में कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की एक टीम परिसर की तलाशी लेने के लिए मान के कपूरथला हाउस में मौजूद है। टीम को फिलहाल अंदर जाने से रोक दिया गया है।
भाजपा वाले पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं : आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर पर छापे मारने पहुंची है। आतिशी ने आज एक्स पर कहा- दिल्ली पुलिस भगवंत मान के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं। वाह री भाजपा! दिल्ली वाले पांच तारीख़ को जवाब देंगे!”
शिकायत के आधार पर की रेड
रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि सी-विजिल ऐप एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जहां कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता (MCC) के कथित उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकता है। हमें पैसे बांटने की शिकायत मिली है। मानक प्रोटोकॉल के अनुसार कपूरथला हाउस के नजदीक तैनात नई दिल्ली की फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम (FST) जांच करने और निर्धारित 100 मिनट की समय सीमा के भीतर उचित कार्रवाई कर इसे बंद करने का काम सौंपा गया था। शिकायत मिलने पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम तुरंत कपूरथला हाउस में कथित उल्लंघन के स्थान पर पहुंच गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
हार सामने देख, कांप उठी भाजपा : आप
आम आदमी पार्टी ने कहा- ”हार सामने देख, कांप उठी भाजपा। भाजपा की दिल्ली पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है।” उन्होंने कहा भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में खुलेआम लाखों रुपए वोट ख़रीदने के लिए गिने जा रहे हैं। पुलिस और चुनाव आयोग में हिम्मत है तो गृह मंत्री अमित शाह के घर पर रेड करें।”
आप के लिए वोट मांग रहे हैं भगवंत मान
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वह लंबे समय से दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं।