
तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी जंग का आज 17वां दिन हैं। दोनों ही तरफ से अब तक किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा अब 6000 के पार चला गया है, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। हमास के साथ-साथ अब इजराइल ने लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला किया। जिसमें हिज्बुल्ला कमांडर मार गया। इससे पहले इजराइल ने हमास के तोपची डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश को मार गिराया था।
जमीनी हमले की तैयारी में इजराइली सेना
इजराइली सेना गाजा पट्टी से 5 किलोमीटर दूरी पर डेरा डाले हुए है। सरकार से आदेश मिलने के बाद गाजा पट्टी पर इजराइली सेना जमीनी हमला करेगी। इजराइली सेना हमले की तैयारी के लिए लाइव-फायर ट्रेनिंग कर रही है।
नेतन्याहू की हिजबुल्लाह को चेतावनी
लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर भी इजराइल लगातार हमला कर रहा है। इजरायल ने सोमवार को हिज्बुल्ला के दो ठिकानों पर बमबारी की। इजरायली सेना का कहना है कि, इन ठिकानों से हिज्बुल्ला के आतंकी इजराइल पर एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च करने की साजिश रच रहे थे।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को लेबनान की तरफ से लगातार हो रहे हमलों का जवाब दे रहे इजराइली सैनिकों से मुलाकात की। उन्होंने सैनिकों से कहा- जंग में शामिल होना हिजबुल्लाह की सबसे बड़ी गलती होगी। इसके साथ ही हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा कि, हमास के साथ जंग में शामिल होना हिजबुल्लाह की सबसे बड़ी गलती होगी। लगातार हमले करने से या जंग शुरू करने से इजराइल ऐसी जवाबी कार्रवाई करेगा जो लेबनान में तबाही ला सकती है।
ईरान ने इजरायल को दे डाली धमकी
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने इजराइल और अमेरिका को चेतावनी दी है। ईरान ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर गाजा में इजराइली नरसंहार जारी रहा तो चीजें नियंत्रण से बाहर हो जाएंगी।
इजराइल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी है जंग
- हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को जब शबात के दिन (यहूदियों का छुट्टी का दिन) इजराइल में घुसकर हमला कर दिया था। उसके बाद से इजराइल-हमास के बीच शुरू हुई जंग अब तक चल रही है।
- हमास के हमले के बाद से इजराइल ने गाजा पट्टी पर उसके ठिकानों को निशाना बनाया है।
- इजराइल-हमास जंग में मौतों का आंकड़ा 6000 के पार चला गया है। इजराइल में हमास के हमले में अब कर 1400 लोगों की जान जा चुकी है।
- गाजा पट्टी पर इजराइल की जवाबी कार्रवाई में मौतों का आंकड़ा 4600 के पार जा चुका है। इसके अलावा 14 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।
- इजराइली सेना के मुताबिक, इजराइल पर अब तक 7400 रॉकेट्स से हमला हुआ है।
- इजराइल के मुताबिक, 6 दिनों में उसकी सेना ने हमास के 3,600 ठिकानों पर हमला किया। 6 हजार बम गाजा पर दागे गए, जिनका वजन करीब 4 हजार टन है। दुनिया भर के इजराइली युद्ध में हिस्सा लेने के लिए तेल अवीव पहुंच रहे हैं।
- इजराइली सेना ने कहा कि, उसने हमास के कुल 7 कमांडरों को मार गिराया है।
- हमास मिलिट्री के प्रवक्ता अबु ओबेदा ने कहा है कि, उनकी कैद में 200 से 250 नागरिक हैं। इनमें से विदेशी नागरिक हमारे मेहमान हैं, जिन्हें हालात सुधरने पर रिहा कर देंगे। इसके साथ ही कहा कि, वो गाजा में इजराइल के बड़े जमीनी ऑपरेशन से डरते नही हैं। बता दें कि, इजराइली सेना 10 हजार सैनिकों के साथ गाजा में जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
- ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खुमैनी ने कहा है कि, अगर गाजा में इजराइल ने बमबारी बंद नहीं की, तो दुनिया मुस्लिम फोर्सेज को रोक नहीं पाएगी।
- इजराइल की एयरस्ट्राइक में रविवार को गाजा सिटी में रोश्दी सैराज नाम के जर्नलिस्ट की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 अक्टूबर के बाद से अब तक गाजा में कुल 19 जर्नलिस्ट्स मारे गए हैं। ये सभी फिलिस्तीनी मूल के थे।

यह है गाजा पट्टी का पूरा विवाद
गाजा पट्टी एक छोटा सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इजराइल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है। इस पर ‘हमास’ द्वारा शासन किया जाता है, जो इजराइल विरोधी आतंकवादी समूह है। बता दें कि, फिलिस्तीन अरबी और मुस्लिम बाहुल्य वाला इलाका है। फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजराइल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इंकार करते हैं।
UN ने 1947 के बाद फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिया था। जिसके बाद से ही फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संर्घष जारी है। जिसमें एक अहम मुद्दा जुइश राज्य के रूप में स्वीकार करना है तो दूसरा गाजा पट्टी है। यह इजराइल की स्थापना के समय से ही इजराइल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण साबित हुआ है।