
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने संबंधी अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है, आएगा तो जरूर बताएंगे। इसके साथ ही डॉ. मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कई खबरों में कहा गया था कि प्रदेश के विभिन्न वर्गों ने इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने की सरकार से मांग की है।
#भोपाल : गृह मंत्री #नरोत्तम_मिश्रा का बयान, #द_केरल_स्टोरी को #टैक्स_फ्री करने के लिए अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया, यदि प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जाएगा@drnarottammisra #TheKeralaStory #PeoplesUpdate #TaxFree #MadhyaPradesh pic.twitter.com/C5KnP0UHr1
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 4, 2023
संस्कृति बचाओ मंच ने दी चेतावनी
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर कांग्रेस के विरोध करने पर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर इस फिल्म का विरोध किया जाएगा तो संस्कृति बचाओ मंच और हिंदूवादी संगठन मिलकर इसका मुकाबला करेंगे। कांग्रेसियों की मानसिकता इससे समझ आती है कि किस प्रकार से मुस्लिमों को खुश करने का प्रयास करते हैं। केरल स्टोरी में लव जिहाद की जो घटनाएं हुई हैं, उनका पर्दाफाश किया गया है और जो लड़कियां आज तक गायब हैं उनको दिखाया गया है।
चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि इस पर विरोध की क्या आवश्यकता है ? अगर आप विरोध करोगे तो फिल्म को संस्कृति बचाओ मंच सनातन धर्मियों को टॉकीज में फ्री दिखाएगा। संस्कृति बचाओ मंच ने सभी सनातन धर्म को हिंदू वादियों से मांग की है कि इस फिल्म का अधिक से अधिक प्रचार करें और फिल्म को अधिक से अधिक देखें। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे इस फिल्म को टैक्स फ्री करें।
#भोपाल : #द_केरल_स्टोरी पर #संस्कृति_बचाओ_मंच की चेतावनी। अगर किसी ने विरोध किया तो मोर्चा संभालने हिंदूवादी संगठन मैदान में उतरेंगे। सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान से की फिल्म #टैक्स_फ्री करने की मांग : #चंद्रशेखर_तिवारी, संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष#संस्कृति_बचाओ_मंच @ChouhanShivraj… pic.twitter.com/qELYqH21tG
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 4, 2023
एमपी में ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करे सरकार
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। लव जिहाद के खतरों से जागरुक करने और बच्चियों के कल्याण के लिए फिल्म को कर मुक्त करने की मांग की गई है।
#भोपाल– "द केरल स्टोरी " फिल्म को एमपी में #टैक्स_फ्री करने की मांग, #बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने लिखा सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान को पत्र, #लव_जिहाद के खतरों से जागरुक करने और बच्चियों के कल्याण के लिए फिल्म को कर मुक्त करने की मांग#TheKeralaStory #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/nSQ3wmO91g
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 3, 2023
द केरल स्टोरी’ हेट स्पीच का ही स्वरूप है : केके मिश्रा
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर कहा कि सरकार की मानसिकता विकृत हो चुकी है, विक्षिप्त लोगों की पहचान के रूप में तबदील हो चुकी है। जो सरकार संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए है, जिसकी इन लोगों ने शपथ ली है। यदि वास्तव में संवैधानिक मूल्यों पर काम कर रहे हैं, तो इसे टैक्स फ्री कर लेंगे। इसके प्रसारण पर मुख्यमंत्री रोक लगा रहे हैं, अन्यथा माना जाएगा कि यह भी हेट स्पीच का ही पार्ट है। प्रदेश की सर्वोच्च न्यायालय इन मुद्दों को लेकर गंभीर है। तो सत्ता से जुड़े लोग सांप्रदायिक क्यों परोस रहे हैं, समाज का विघटन क्यों स्वीकार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को उत्तर देना चाहिए।
#द_केरल_स्टोरी हेट स्पीच का ही स्वरूप है, यदि वाकई #सरकार संवैधानिक मूल्यों पर काम कर रही है तो इसे #टैक्स_फ्री करने की बजाय इस पर #प्रतिबंध लगाना चाहिए : #केके_मिश्रा, अध्यक्ष, कांग्रेस मीडिया विभाग@CMMadhyaPradesh @KKMishraINC @INCMP #TheKeralaStory #PeoplesUpdate #TaxFree… pic.twitter.com/yMqySgsmz8
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 4, 2023