अंतर्राष्ट्रीय

New Variant Corona Omicron: इजराइल ने सील की अपनी सीमाएं, विदेशियों की एंट्री बैन करने वाला पहला देश

कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते इजराइल ने सभी विदेशी यात्रियों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। अब देश में किसी भी विदेशी नागरिक को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। शुक्रवार को ही देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पहला मरीज मिला था। इजराइल ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के बाद यह कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- सरकार ने फिलहाल 14 दिन के लिए फॉरेन पैसेंजर बैन लगाया है। प्रतिबंध लागू भी हो गया है।

इजराइली नागरिकों को भी रहना होगा क्वारेंटाइन

नए नियमों के मुताबिक, अब अगर कोई वैक्सीनेटेड इजराइली नागरिक देश वापस आता है तो उसे कोरोना टेस्ट करवाना होगा। साथ ही 72 घंटे क्वारेंटाइन रहना होगा। जिसके बाद क्वारेंटाइन पीरियड खत्म होने पर फिर कोरोना टेस्ट होगा। सभी रिपोर्ट्स निगेटिव आना जरूरी है। वहीं ऐसा व्यक्ति जिसका वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ है, उसे 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा।

ये भी पढ़ें- Covid New Variant Omicron: कई देशों से लगी पाबंदियों से परेशान हुआ दक्षिण अफ्रीका, कहा- ओमीक्रॉन का पता लगाने की दी जा रही सजा

कई देश लगा चुके हैं बैन

नए वेरिएंट के डर से ब्रिटेन, सउदी अरब, ईरान, अमेरिका और श्रीलंका ने भी कई अफ्रीकी देशों पर ट्रैवल बैन लगा दिया है। ओमिक्रॉन से निपटने के लिए अफ्रीका के सात-आठ देशों से विमानों और यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है।

भारत में अब तक ट्रैवल बैन नहीं

भारत ने अब तक किसी देश की फ्लाइट पर बैन नहीं लगाया है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इजरायल, हॉन्गकॉन्ग और ब्रिटेन समेत यूरोप के कुछ देशों से आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button