
इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) में फर्स्ट रनर अप रहीं शहर की बेटी इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) ईस्ट अफ्रीका के तंजानिया शहर में लाइव परफॉर्मेंस देंगी। 29 जुलाई को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इशिता को आमंत्रित किया गया है।
स्व. लता मंगेशकर के गीतों पर देंगी प्रस्तुति
इशिता ने बताया कि वे यह जानकर काफी उत्साहित हैं कि विदेश में भी भारतीय संगीत पसंद किया जाता है। वहां जाकर गाना उनका पहला अनुभव होगा, वे यहां स्व. लता मंगेशकर को अपने गीत समर्पित करेंगी।
बेहद मुश्किल दौर से गुजरी हैं इशिता
इशिता ने पीपुल्स अपडेट (peoples update) से बातचीत में बताया था कि कैसे इंडियाज गॉट टैलेंट के ऑडिशन से पहले उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। ऑडिशन से 15 दिन पहले ही उनके पिता इस दुनिया से चले गए, उन्होंने अपने पिता को मुखाग्नि दी और उनका सपना सच करने के लिए खुद को संभाला और मन पक्का करके ऑडिशन देने पहुंचीं।
फिल्म सीता में भी करेंगी परफॉर्म
इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) आने वाले दिनों में फिल्म ‘सीता’ के लिए प्लेबैक सिंगिंग करती नजर आएंगी। कंगना रनौत द्वारा अभिनीत इस फिल्म के डायरेक्टर अलौकिक देसाई हैं। इसपर इशिता कहती हैं कि ये मेरा सौभाग्य है और मां नर्मदा का आशीर्वाद है कि मुझे इस फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें : जबलपुर की शान ‘बेटी इशिता’ का पीपुल्स समाचार ने किया सम्मान
जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…