क्रिकेटखेल

आईपीएल-14: प्रैक्टिस सेशन में डीविलियर्स की तूफानी पारी, 7 चौके और 10 छक्के जड़े; देखें वीडियो

नई दिल्ली। कोरोना के चलते आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद अब 19 सितंबर से यूएई और ओमान में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के दूसरे फेज में 27 दिनों में कुल 31 मुकाबले खेले जाने हैं। इनमें से दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबूधाबी में 8 मुकाबले कराए जाएंगे। यूएई में सभी आठ टीम के खिलाड़ियों, मैच अधिकारी और कमेंटेटर्स के लिए कुल 14 बायो बबल तैयार किए गए हैं।

आरसीबी ने खेला अभ्यास मैच

वहीं लीग के लिए सभी टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। खिलाडी और टीमें अपने-अपने तरीके से अभ्यास करते हुए टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) ने भी इसी कड़ी में एक अभ्यास मैच खेला। मुकाबला कप्तान कोहली, मोहम्मद सिराज और डैन क्रिस्चियन के बिना ही खेला गया। यह तीन खिलाड़ी इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद क्वारैंटाइन हैं।

दो टीमों में बंट गई आरसीबी

आरसीबी के स्क्वॉड को आरसीबी ए और आरसीबी बी नाम से दो भागों में बांटा गया, जिसकी अगुवाई हर्षल पटेल (आरसीबी ए) और देवदत्त पडीक्कल (आरसीबी बी) ने की। आरसीबी ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इसके बाद डीविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 104 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और 10 छक्के जड़े। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी 43 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर आरसीबी बी के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा।

पडीक्कल और भरत ने खेली शानदार पारी

टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी बी को एक मजबूत शुरुआत मिली। पडीक्कल और केएस भरत ने मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी की। भारत ने 47 गेंदों में 95 रन जड़े जबकि देवदत्त ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके बाद आरसीबी बी ने आखिरी दो गेंदों में तीन में रन बनाकर रोमांचक मुकाबले को सात विकेट से जीत लिया। आरसीबी की टीम इस बार कई रिप्लेसमेंट के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी। उसका पहला मुकाबला 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button