क्रिकेटखेल

IPL: पहला मुकाबला MI और CSK के बीच, प्रैक्टिस सेशन में मुंबई के इस खिलाड़ी ने पकड़ा शानदार कैच; देखें वीडियो

नई दिल्ली। कोरोना के चलते आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद अब 19 सितंबर से यूएई और ओमान में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के दूसरे फेज में 27 दिनों में कुल 31 मुकाबले खेले जाने हैं। इनमें से दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबूधाबी में 8 मुकाबले कराए जाएंगे।

फील्डिंग देखकर सब हैरान

आईपीएल के पहले मुकाबले के लिए मुंबई की टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम इस समय ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। टीम के ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुंबई के युवा खिलाड़ी युद्धवीर सिंह चरक की शानदार फील्डिंग स्किल्स को देखकर हर कोई हैरान है। उनके इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

19 सितंबर को मुंबई का मुकाबला चेन्नई से होना है। इस मुकाबले के लिए मुंबई की टीम जमकर तैयारी कर रही है। सोमवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में फील्डिंग कोच जेम्स पाम्मेंट युद्धवीर सिंह समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों को कैचिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान युद्धवीर ने एक ऐसा कैच पकड़ा कि देखने वाले सब हैरान रह गए। मुंबई इंडियंस भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हेंडल पर इस कैच का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में टीम ने लिखा, ये क्या हुआ? युद्धवीर सिंह चरक ये क्या है?।

संबंधित खबरें...

Back to top button