क्रिकेटखेल

IPL: दिनेश कार्तिक का कैच लपककर धोनी ने विकेटकीपिंग में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, डीके को पीछे छोड़ निकले सबसे आगे

नई दिल्ली। IPL के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। चेन्नई अंक तालिका में भी शीर्ष पर पहुंच गई। इस मुकाबले को चेन्नई ने आखिरी गेंद पर जीता और प्लेऑफ में अपनी जगह भी लगभग पक्की कर ली। इस मुकाबले में धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। धोनी ने कोलकाता की पारी के दौरान विकेट के पीछे वेंकटेश अय्यर और दिनेश कार्तिक के कैच लपके, जिसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

धोनी के खाते में अब 116 कैच

इस दौरान खास संयोग यह था कि धोनी ने कोलकाता के पूर्व कप्तान को आउट करके ही IPL में एक कीपर द्वारा सर्वाधिक कैच लेने के कार्तिक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। धोनी के खाते में अब 116 कैच हो गए हैं जबकि कार्तिक ने 115 खिलाड़ियों के कैच लपके हैं। 40 वर्षीय धोनी ने रविवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के कैच के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

155 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है

धोनी वैसे ओवरऑल सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर पहले से ही हैं। उन्होंने 39 स्टम्पिंग के साथ अब तक कुल 155 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। वहीं कार्तिक इस मामले में 146 डिस्मिसल के साथ दूसरे स्थान पर हैं। आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी अन्य विकेटकीपर के नाम 100 से अधिक शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं है। रॉबिन उथप्पा 90 शिकार के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

जड़ेजा ने बदला मैच का रुख

बात करें मैच की तो कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया। इस मैच में एक समय कोलकाता जीत के बेहद करीब था, लेकिन आखिरी ओवरों में चेन्नई के सर जडेजा ने उनसे जीत छीन ली। जडेजा ने पारी का 19वां ओवर डालने आए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के एक ही ओवर में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 22 रन बटोरे और टीम को एक बार फिर अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंचा दिया। चेन्नई के इस समय 16 अंक हैं और वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बेहद नजदीक है। दूसरे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स, जिसके चेन्नई के समान 16 अंक हैं, लेकिन यहां CSK का नेट रनरेट ज्यादा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button