राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव, 3 दिन से थे लापता; जांच के लिए SIT गठित

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भाजपा के एक नेता का शव रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। मृतक नेता की पहचान सोम राज के तौर पर हुई है, जो बीते तीन दिनों से लापता थे। वहीं उनकी मौत की जांच करने के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है।

हत्या या आत्महत्या

मामला कठुआ के हीरानगर इलाके का है, जहां मंगलवार को एक गांववाले को उनका शव पेड़ से लटका दिखा। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि, बीजेपी नेता तीन दिन से लापता थे। यह हत्या है या खुदकशी इसका पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता के शव पर खून के निशान मिले हैं। इसके चलते मृतक के घरवालों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच कर रही है।

जांच के लिए SIT का गठन

कई भाजपा नेताओं ने भी उनकी मौत की जांच की मांग की थी। इसके बाद हीरानगर पुलिस ने इस मामले में IPC के सेक्शन 174 के तहत जांच शुरू कर दी है। कठुआ के SSP आरसी कोतवाल के मुताबिक, मामले की जांच के लिए सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) की अगुआई में SIT का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button