क्रिकेटखेल

IPL: चेन्नई रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची, देखें 2008 से अब तक CSK का प्रदर्शन

नई दिल्ली। आईपीएल में शुक्रवार को हुए मुकाबले के बाद आखिरकार यह पता चल ही गया है कि टॉप 4 में कौन सी टीमें पहुंची हैं। दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलौर, और सन राइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। ऐसे में माना जा रहा है कि तीन बार आईपीएल का खिलाब अपने नाम करने वाली यह टीम चौथी बार भी चैंपियन बन सकती है। मुंबई के बाद सबसे ज्यादा आईपीएल के खिताब जीतने वाली चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के चलते चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।

आईपीएल में अब तक चेन्नई का प्रदर्शन

साल नतीजा सबसे ज्यादा रन सबसे ज्यादा विकेट
2008 रनरअप सुरेश रैना (421) मनप्रीत गोनी (17)
2009 सेमीफाइनल मैथ्यू हेडन (572) मुथैया मुरलीधरन (14)
2010 चैंपियन सुरेश रैना (520) मुथैया मुरलीधरन (15)
2011 चैंपियन माइकल हसी (492) आर अश्विन (20)
2012 रनरअप सुरेश रैना (441) ड्वेन ब्रावो (15)
2013 रनरअप माइकल हसी (492) ड्वेन ब्रावो (20)
2014 क्वालिफायर दो ड्वेन स्मिथ (566) मोहित शर्मा (23)
2015 रनरअप ब्रैंडन मैकुलम (436) ड्वेन ब्रावो (26)
2018 चैंपियन अंबाती रायडू (602) शार्दुल ठाकुर (16)
2019 रनरअप एस एस धोनी (416) इमरान ताहिर (26)
2020 नंबर सात फाफ डू प्लेसिस (449) सैम करन (13)
2021* क्वालिफायर एक* ऋतुराज गायकवाड़ (533)* शार्दुल ठाकुर (18)*

सुरेश रैना ने बनाए सर्वाधिक रन

रैना ने CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 195 पारियों में चेन्नई के लिए 5529 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.91 का रहा है। वहीं टीम के कप्तान धोनी (4603 रन) दूसरे, डुप्लेसिस (2845 रन) तीसरे, माइक हसी (2213 रन) चौथे और मुरली विजय (2205 रन) 5वें स्थान पर हैं।

टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लिए

CSK के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 118 मैचों में 136 झटके हैं। उनकी इकॉनमी 8.28 की रही है। ब्रावो के बाद अश्विन (120 विकेट) दूसरे, जडेजा (106 विकेट) तीसरे, एल्बी मॉर्केल (91 विकेट) चौथे और मोहित शर्मा (69 विकेट) 5वें स्थान पर हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button