
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का इंतजार हुआ खत्म। टूर्नामेंट के शुरू होने की और फाइनल मुकाबले की तारीख सामने आ गई है। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने फैसला किया है कि IPL 2022 की शुरुआत शनिवार 26 मार्च से होगी। इस बार 10 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा। इस सीजन प्लेऑफ और फाइनल को मिलाकर कुल 74 मैच खेल जाएंगे, जबकि 70 लीग मैच खेले जाएंगे।
26 मार्च से शुरू, 29 मई को फाइनल
10 टीमों की इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई में 26 मार्च से शुरू होगी और 29 मई को लीग का फाइनल खेला जाएगा। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने संचालन परिषद की बैठक के बाद कहा, आईपीएल शनिवार 26 मार्च से शुरू होगा। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।
मुंबई में होंगे 15 मैच
आईपीएल 2022 लीग स्टेज में मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। लीग के सभी मैच 4 स्टेडियमों में खेले जाएंगे। वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, अभी प्ले ऑफ मैचों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े: IND vs SL 1st T-20 : टीम इंडिया ने जीता 10वां टी-20, श्रीलंका को 62 रनों से हराया
10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 बदले प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें 10 टीम को 5-5 टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है, लेकिन इसके बावजूद प्रत्येक टीम पहले की तरह 14 मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को टीम के ग्रुप का खुलासा किया।
आईपीएल 2022 ग्रुप A
- मुंबई इंडियंस
- कोलकाता नाइट राइडर्स
- राजस्थान रॉयल्स
- दिल्ली कैपिटल्स
- लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल 2022 ग्रुप B
- चेन्नई सुपर किंग्स
- सनराइजर्स हैदराबाद
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- पंजाब किंग्स
- गुजरात टाइटंस
इस प्रकार पर बांटी हैं टीमें
बात दें कि 10 टीमें कुल 14-14 लीग मैच खेलेंगी। लीग स्टेज में कुल 70 मैच होंगे। इसके बाद 4 प्ले ऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमें 5 टीमों के खिलाफ 2-2 मैच खेलेंगी। इसके लिए टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। इसका फैसला आईपीएल खिताब जीतने के आधार पर लिया गया है।