
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केन विलियम्सन आईपीएल बायो-बबल से बाहर आ गए हैं। वह कब तक वापसी करेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। सनराइजर्स हैदराबाद 22 मई को पंजाब किंग्स के विरुद्ध अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी।
इस वजह से घर लौट रहे विलियम्सन
सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। दरअसल, विलियम्सन दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के लिए वह बायो-बबले से बाहर निकल आए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पोस्ट में लिखा- हमारे कप्तान विलियम्सन न्यूजीलैंड वापस लौट रहे हैं। उनके परिवार में एक और सदस्य आने वाला है। हैदराबाद की टीम का हर एक सदस्य विलियम्सन और उनकी पत्नी को शुभकामनाएं देता है।
इस सीजन में नहीं चला विलियसमन का बल्ला
केन विलियमसन का इस सीजन में बिल्कुल बल्ला नहीं चला है। उन्होंने इस सीजन में टीम के लिए 13 मैच खेले, जिसमें 19.64 की औसत से 216 रन बनाए हैं। वह सिर्फ एक फिफ्टी लगा सके हैं। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है। फिलहाल, यह टीम 12 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर काबिज है।