
IPL के डबल हेडर में सुपर संडे दिन का दूसरा मुकाबला RCB और पंजाब के बीच खेला जाएगा। मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होने वाले इस मुकाबले में दो नए कप्तान आमने-सामने होंगे। बतौर कप्तान फाफ डुप्लेसिस के सामने मयंक अग्रवाल होंगे। कोहली 9 सीजन बाद पहली बार खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरेंगे।
दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 मुकाबले RCB के नाम रहे वहीं, 15 मैचों में पंजाब ने जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में पंजाब का सर्वाधिक स्कोर 232 तो RCB का 226 रन है। वहीं, लोएस्ट स्कोर पर ध्यान दें तो RCB की टीम का पंजाब के खिलाफ 84 रन और RCB का 88 रन है।
नए कप्तान के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
पंजाब और RCB दोनों टीमें इस सीजन नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी। पिछले सीजन विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद RCB ने नए कप्तान के रूप में फाफ डु प्लेसिस को चुना। वहीं, केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी छोड़ लखनऊ के नए कप्तान बन गए हैं। इस सीजन पंजाब ने नया कप्तान मयंक अग्रवाल को बनाया है। फाफ साउथ अफ्रीका के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन मयंक को कप्तानी को ज्यादा अनुभव नहीं है।
कोहली से उम्मीदें
बैंगलोर के लिए यह आईपीएल एक नया अनुभव होगा। विराट कोहली आठ साल बाद टीम की कप्तानी करते नहीं दिखेंगे। वह सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। पिछले दो साल से इस खिलाड़ी का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में कोहली से काफी उम्मीदें होंगी। ग्लेन मैक्सवेल आज के मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में विराट की जिम्मेदारी और बढ़ने वाली है।
ये भी पढ़ें- IPL 2022 : MI vs DC की भिड़ंत आज, जीत के साथ आगाज करना चाहेगी मुंबई टीम; जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमें
पंजाब की संभावित प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, ओडेन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और संदीप शर्मा।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग-11
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली और मोहम्मद सिराज।
कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मुकाबला 27 मार्च को मुंबई स्थित डॉ. डी वाय पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मैच ?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
कहां होगा इसका लाइव प्रसारण ?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा।
कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।