इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन में हत्याकांड का खुलासा : भतीजों ने की थी चाचा की हत्या, शहर छोड़ने से पहले पकड़ाए

उज्जैन। कोतवाली पुलिस ने क्षीर सागर इलाके में हुई हत्या के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो रिश्ते में मृतक के भतीजे हैं। बताया जा रहा है कि हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को जब्त कर लिया है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 4 जून की रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के क्षीर सागर इलाके में स्थित योगेश्वर टेकरी में आकाश मालवीय नामक युवक की उसके सगे भतीजे सनी और बंटी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही वह फरार हो गए थे। आरोपियों के शहर छोड़ने से पहले पुलिस ने रेलवे स्टेशन से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आज दोपहर को कोतवाली सीएसपी ओ पी मिश्रा ने सेंट्रल कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक और आरोपियों के परिवार के बीच संपत्ति संबंधी और ठेला लगाने के स्थान को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते आकाश की हत्या की गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू जब्त कर आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। सीएसपी के मुताबिक, दोनों आरोपीयों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन में महाकाल मार्ग चौड़ीकरण का विरोध : दुकान, होटल मालिक और रहवासी सड़कों पर उतरे; आत्मदाह की दी चेतावनी

संबंधित खबरें...

Back to top button