
आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ राउंड के मैचों की तारीख और स्थानों का मंगलवार को ऐलान हो गया। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि टूर्नामेंट के ये अंतिम 4 मैच अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
ये भी पढ़ें: IPL 2022 Points Table: कोलकाता की जीत से किस टीम को हुआ फायदा? जानें किसके सिर पर ऑरेंज कैप और पर्पल कप

29 मई को खेला जाएगा फाइनल
मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान करते हुए कहा, यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि IPL 2022 के प्लेऑफ दौर का आयोजन अहमदाबाद और कोलकाता में होगा। मेगा फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को खेला जाएगा। इसके अलावा क्वालीफायर 2 का मुकाबला भी 27 मई को इसी स्टेडियम में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि क्वालीफायर 1 और एलीमिनेटर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 24 और 25 मई को खेले जाएंगे।
आईपीएल 2022 प्लेऑफ शेड्यूल
- 24 मई 2022- क्वालिफायर-1, कोलकाता।
- 25 मई 2022- एलिमिनेटर, कोलकाता।
- 27 मई 2022- क्वालिफायर-2, अहमदाबाद।
- 29 मई 2022- फाइनल, अहमदाबाद।
पुणे में होगा वुमेन्स टी-20 चैलेंज
इस मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह भी जानकारी दी कि महिलाओं की टी-20 चैलेंज भी इस साल फिर से शुरू हो रहा है, जो पुणे में आयोजित होना है। पहले जानकारी थी कि यह लखनऊ में होगा, लेकिन अब इसका वेन्यू बदला गया है। ये टूर्नामेंट 23 से 26 मई तक चलेगा, जबकि 28 मई को फाइनल होगा।
पूरा आईपीएल मुंबई-पुणे में आयोजित
दरअसल, देश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने पूरा आईपीएल मुंबई-पुणे में आयोजित करवाया गया है। ऐसे में प्लेऑफ अलग मैदानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। इनके लिए कोलकाता और अहमदाबाद का चयन किया गया है, जो देश में सबसे बड़े स्टेडियम हैं। इससे पहले कोरोना वायरस के 2020 में अस्तित्व में आने के बाद यह लीग लगातार दो सीजन तक दुबई में आयोजित की गई। बीते सीजन इस लीग का पहला हाफ भारत में आयोजित हुआ था। लेकिन इस दौरान कोविड-19 की दूसरी लहर ने देश में तांडव मचा दिया, जिसके बाद इसे स्थगित कर बाद में दुबई में पूरा किया गया।