
आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात और राजस्थान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा है।
गुजरात को दिया 131 रन का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य रखा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। जबकि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट झटके।
मैकॉय रन आउट
राजस्थान को आठवां झटका लगा है। ओबेड मैकॉय रन आउट हो गए हैं।
राजस्थान का 7वां विकेट गिरा
18वां ओवर लेकर आए साईं किशोर की दूसरी गेंद पर बोल्ट ने छक्का लगाया, स्पिनर गेंदबाज को देख लालच में आए बोल्ट अगली गेंद पर फिर बड़ा शॉट मारने गए मगर इस बार वह लॉन्ग ऑफ की दिशा में तेवतिया को कैच थमा बैठे। बोल्ट 11 रन बनाकर आउट। 112 रन पर राजस्थान का 7वां विकेट गिरा।
अश्विन भी सस्ते में लौटे पवेलियन
रविचंद्रन अश्विन भी राजस्थान को मुश्किल परिस्थिति से नहीं उबार पाए। वह 9 गेंद में छह रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर मिलर को कैच दे बैठे। 16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 98/6
राजस्थान की आधी टीम आउट
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिमरन हेटमायर को कॉट एंड बोल्ड आउट कर हार्दिक पांड्या ने राजस्थान की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया है। शिमरॉन हेटमायर भी चलते बने हैं। हेटमायर को हार्दिक पंड्या ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया। हेटमायर महज 11 रन बना सके। 15 ओवरों में राजस्थान ने महज 94 रन बनाए।
जोस बटलर आउट
जोस बटलर 39 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। हार्दिक पांड्या ने उन्हें विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। बटलर ने 35 गेंदों पर 39 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल। 79 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद राजस्थान की टीम मुश्किल में फंस चुकी है। अब शिमरोन हेटमायर के साथ रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं।
देवदत्त पडिक्कल दो रन बनाकर आउट
देवदत्त पडिक्कल दो रन बनाकर राशिद खान का शिकार हो गए। राजस्थान की टीम 12 ओवर में 79 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी है। जोस बटलर के साथ शिमरोन हेटमायर क्रीज पर मौजूद हैं।
कप्तान ने कप्तान को किया आउट
संजू सैमसन ने एक बार फिर से निराश किया और सस्ते में पवेलियन लौटे। उन्हें हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर साई किशोर के हाथों कैच कराया। सैमसन ने आउट होने से पहले 11 गेंदों में 14 रन बनाए। 9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 60/2, जोस बटलर (23), देवदत्त पडिक्कल (0)
राजस्थान के 50 रन पूरे
राजस्थान ने पहला विकेट गंवाने के बाद सातवें ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। जोस बटलर और संजू सैमसन क्रीज पर हैं और पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। सात ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 54/1, जोस बटलर (19), संजू सैमसन (12)
राजस्थान के नाम रहा पावरप्ले
राजस्थान रॉयल्स ने पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। राशिद खान ने अपने पहले ओवर से 8 रन खर्च किए, मिस फील्ड के चलते संजू सैमसन को एक चौका भी मिला।
राजस्थान को लगा पहला झटका
यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह तेज शुरुआत के बाद 16 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें यश दयाल ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर साई किशोर के हाथों कैच कराया। चार ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 31/1, जोस बटलर (8), संजू सैमसन (0)
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पड्डीकल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।
क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह ने स्टेडियम में जबरदस्त डांस किया। उनके परफॉर्मेंस के बाद ए आर रहमान, मोहित चौहान और नीति मोहन ने अपने शानदार गानों से शमा बांध दिया।

एआर रहमान के गानों से झूमा स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम ऑस्कर विजेता गीतकार एआर रहमान ने एक के बाद एक अपने हिट गानों पर गाते हुए दर्शकों का दिल जीता। उनके साथ गायक मोहित चौहान और नीति मोहन भी परफॉर्म किया।
रणवीर सिंह का जबरदस्त डांस
आईपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का शानदार शो किया। रणवीर सिंह ने सभी टीमों के लिए अलग-अलग राज्यों और उनके संगीत से जुड़े गानों पर डांस करते हुए उनका सपोर्ट किया। इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, जय शाह और बृजेश पटेल ने दुनिया की सबसे बड़ी आईपीएल जर्सी का उद्धाटन किया।

BCCI ने बनाया जर्सी बनाने का रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान BCCI ने वर्ल्ड की सबसे बड़ी जर्सी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्हें इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सौरव गांगुली और जय शाह मौजूद रहे। ये जर्सी स्टेडियम की आधे हिस्से में फैली हुई थी।
