दुबई। कोरोना की मार के बाद 14वें सीजन का आईपीएल 2021 का रोमांच फिर लौट आया है। यूएई लेग के पहले और टूर्नामेंट के 30वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हो रहा है। सीएसके ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। 157 रनों का टारगेट लेकर उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को दो बड़े झटके लग गए हैं। पहला झटका क्विंटन डी कॉक के तौर पर लगा। वे 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें दीपक चाहर ने एलबीडब्यू आउट किया। धोनी ने रिव्यू सिस्टम लिया था। पहले 5 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन है। अनमोलप्रीत सिंह 16 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 88 रनों की नाबाद पारी खेली। रविंद्र जडेजा और आखिरी के ओवरों में ड्वेन ब्रावो ने 23 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। गेंदबाजी में मु्ंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट झटके। रोहित शर्मा आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में कीरोन पोलार्ड मुंबई की अगुवाई कर रहे हैं।
मैच का Live Update देखें-
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए 100वां मैच खेल रहे
19.2 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने क्रुणाल पांड्या को कैच थमाया। ब्रावो 8 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। ड्वेन ब्रावो और ऋतुराज गायकवाड ने ट्रेंट बोल्ट के आखिरी ओवर में तीन छक्के और एक चौके समेत कुल 24 रन बटोरे। एडम मिलान ने अपने चार ओवर के स्पैल में महज 21 नर देकर दो बड़े विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की तरफ से आज अपना 100वां मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं। यह उनका आईपीएल में भी 100वां मैच है।
11.2 ओवर में सीएसके ने 50 रन बना पाए थे
वहीं, 16.4 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जडेजा ने कप्तान पोलार्ड को कैच थमाया। वे 33 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 15.3 ओवर में कीरोन पोलार्ड की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 11.2 ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंद पर ऋतुराज ने चेन्नई की पारी का पहला छक्का लगाया और सीएसके के 50 रन भी पूरे किए। क्रुणाल के इस ओवर से जडेजा और गायकवाड़ ने एक सिक्स और दो चौके समेत कुल 18 रन बटोरे।
शुरुआत में सीएसके पूरी तरह से बैकफुट पर दिखी
5.6 ओवर में एडम मिलान की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने ट्रेंट बोल्ट को कैच थमाया। वे 3 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले पूरी तरह से मुंबई के गेंदबाजों के नाम रहा है। 6 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर बोल्ट और एडम मिलान की जोड़ी ने चार बड़े विकेट हासिल किए। 2.6 ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सुरेश रैना ने राहुल चाहर को कैच थमाया। वे महज 4 रन बनाकर आउट हुए। 2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट खोकर 3 रन बनाए थे।