क्रिकेटखेल

CSK vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, चेन्नई ने ब्रावो को दिया आराम

नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे फेज में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दूसरे चरण में पहली बार है जब केकेआर पहले बल्लेबाजी करेगी। कोलकाता की टीम ने इस मैच के लिए कोई भी बदलाव नहीं किया है। जबकि चेन्नई ने ड्वेन ब्रावो को आराम देकर उनकी जगह सैम करन को मौका दिया है।

अंकतालिका का स्थिति

अंकतालिका में अभी चेन्नई 9 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं बात करें कोलकाता की तो वह 9 मैचों में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। अगर चेन्नई आज का मुकाबला जीतती है तो वह रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं अगर कोलकाता आज का मुकाबला जीतती है तो, वह प्वाइंट टेबल में टॉप तीन में अपनी जगह बना लेगी।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button