नई दिल्ली। आईपीएल 2021 में 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 13 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान राहुल ने 42 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 98 रन बनाए। इस दौरान वह नाबाद भी रहे।
चहर की नई पारी शुरू
मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने जीवन की एक नई पारी शुरू की। चाहर ने दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड (जया भारद्वाज) को भरे स्टेडियम में प्रपोज किया। चाहर ने फिल्मी अंदाज में अपने प्यार को जताया। उन्होंने मुकाबले के बाद दर्शकदीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड के सामने अपने प्रेम का इजहार किया। उनकी गर्लफ्रेंड ने भी इस पर हामी भरी और ‘हां’ कहते हुए उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया।
गर्लफ्रेंड ने तुरंत भर दी हामी
आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में दिखा कि मैच खत्म होने के तुरंत बाद दीपक सीधे स्टैंड्स में अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंचे। चेन्नई के इस स्टार गेंदबाज ने इसके बाद दर्शकों के सामने ही घुटने पर बैठकर अपने प्यार का इजहार किया। इस पर उनकी गर्लफ्रेंड ने भी देरी नहीं की और तुरंत हामी भर दी। इसके बाद दोनों गले लगे और एक-दूसरे से अंगुठी की अदला-बदली की। इस दौरान वहां मौजूद फैंस ने भी तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।
A special moment for @deepak_chahar9! ? ?
Heartiest congratulations! ? ?#VIVOIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/tLB4DyIGLo
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
चहर ने शेयर की वीडियो
चाहर ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरे पल का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘खास पल’। इस वीडियो में वह वीआईपी स्टैंड में पहुचंते दिख रहे हैं। यहां पहुंचने के बाद दीपक ने पहले कप्तान एमएस धोनी की बेटी जीवा धोनी को एक तरफ हटने के लिए कहा और उसके बाद पलटकर अपनी गर्लफ्रेंड के सामने घुटने पर बैठ गए।