नई दिल्ली। आईपीएल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। प्लेऑफ का दौर आज से शुरू हो रहा है। चार टीमें नॉकआउट स्टेज यानी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। आज पहले क्वालीफायर में प्वॉइंट टेबल की टॉप टू टीमें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी। दुबई में होने वाले इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी, वहीं हारने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर खेलने का मौका मिलेगा। इसमें हारने वाली टीम का मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से होगा। चेन्नई और दिल्ली दोनों ही इस मुकाबले को जीतकर फाइनल का टिकट कटाना चाहेंगी। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
चेन्नई का प्रदर्शन खास नहीं
चेन्नई की बात करें तो पिछले कुछ मैचों से टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। हालांकि लीग स्टेज के बाद टीम ने प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया है। पिछले तीन मैचों में चेन्नई को राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बात करें दिल्ली के साथ मुकाबलों की तो चेन्नई पिछले चार मुकाबले हारी है। वहीं बात करें दिल्ली की तो उसे आखिरी लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा था। रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया था।
सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में
बात करें चेन्नई की टीम की तो सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में हैं। वहीं टीम के लिए सुरेश रैना की फॉर्म चिंता का विषय है। रैना की जगह टीम में शामिल किए गए रॉबिन उथप्पा भी खास कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि आज चेन्नई दोनों में से किसे टीम में शामिल करती है। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम तीन बार की चैंपियन है और उसके पास प्लेऑफ में खेलने का एक अच्छा अनुभव है, वहीं पंत की कप्तानी में डीसी अपने पहले खिताब की तलाश में है।
स्टोइनिस की फिटनेस पर अभी सस्पेंस
दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों की फॉर्म भी इस सीजीन में शानदार रही है। धवन और शॉ की जोड़ी ने लगभग हर मुकाबले में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। दिल्ली के सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। गेदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। डीसी पिछले कुछ मुकाबलों से तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है। मार्कस स्टोइनिस की फिटनेस पर अभी सस्पेंस बरकरार है। यदि वह फिट होते हैं तो आज उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। कप्तान पंत पहले ही उम्मीद जता चुके हैं कि आज के मुकाबले के लिए स्टोइनिस मैदान में उतर सकते हैं।
पिछले पांच मैचों का हाल
बात करें दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों की तो इसमें दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है। दिल्ली ने पिछले लगातार चार मुकाबलों में चेन्नई को हराया है। इस सीजन में भी लीग स्टेज में दोनों टीमें दो बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें दिल्ली ने ही बाजी मारी है। वहीं दिल्ली और चेन्नई के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें चेन्नई ने 21 और दिल्ली ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोस हेजलवुड
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेट कीपर), स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, एनरिक नोर्त्जे और कागिसो रबाडा