
भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव के पहले कार्यकाल में प्रदेश के 20 जिलों में 74 हजार करोड़ का निवेश लाने उज्जैन में एक और दो मार्च को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित हो रही है। कॉन्क्लेव में प्रणव अडाणी और सिंघानिया सहित 35 कंपनियों के सीईओ तथा चेयरमैन शामिल हो रहे हैं। इस निवेश से 17 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी में 56 प्रोजेक्ट के भूमि-पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम होंगे। इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अबतक 35 कंपनियों के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बनी है। यह आंकड़ा कॉन्क्लेव तक और बढ़ने की संभावना है। कॉन्क्लेव में 800 से अधिक इन्वेस्टर्स शामिल होंगे। साथ ही 30 फॉरेन डेलिगेट्स भी सहभागिता करेंगे। कॉन्क्लेव में बड़े उद्योपतियों को बुलाने और बड़े एमओयू साइन करने की बजाय सरकार का फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारा जाए। इसलिए सरकार ऐसी कंपनियों और इंडिविजुअल इन्वेस्टर को प्राथमिकता दे रही है जो तुरंत निवेश के लिए तैयार हों। 3,200 से ज्यादा यूनिट: कॉन्क्लेव में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बायर-सेलर मीट पर काफी फोकस किया जा रहा है। अभी तक 3,200 से ज्यादा यूनिट्स ने बायर-सेलर मीट में रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके जरिए प्रदेश के उत्पादकों, कृषि उत्पादों, हैंडलूम, हैंडीक्राμट्स को वैश्विक बाजार तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। मुख्मंत्री करेंगे वन-टू-वन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। प्रदेश की औद्योगिक नीति के बारे में विस्तार से चर्चा करने और उद्योगपतियों को जानकारी प्रदान करने के लिए पांच सेक्टोरियल सेशन भी होंगे। इसमें विषय विशेषज्ञ उद्योगपतियों को प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य और नीतियों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। उज्जैन और इंदौर में आएंगे ज्यादा प्रोजेक्ट: उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 644.97 एकड़ भूमि पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा विभिन्न उत्पादों के प्लांट लगाए जाएंगे, जिसमें लगभग 8,014.94 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से 12 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। संभागों में इन इकाइयों के आने की उम्मीद: खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्नीकल टेक्सटाइल, एडवांस कार्बन, सीमेंट, आॅक्सीजन सिलेंडर, इथेनॉल, कपड़ा एवं परिधान, डिटर्जेंट।
इन प्रमुख कंपनियों से आएंगे प्रतिनिधि
- अडाणी एग्रो, आयल एवं गैस लिमिटेड – प्रणव अडाणी
- टाटा मोटर्स – गिरीश वाघ
- एशियन पेंटस लिमिटेड – अमित कुमार सिंह
- आदित्य बिरला ग्रुप – संजय बजाज
- ग्रासिम इंडस्ट्रीज – एचके अग्रवाल
- पतंजलि आयुर्वेद – डॉ. संजीव खन्ना
- बीसीएल इंडस्ट्रीज – रजिन्द्र मित्तल
- सिपला लिमिटेड – संदीप रकताटे
- गुजरात अंबूजा एक्सपोर्ट – तिबरेवाला
- जेके सीमेंट लिमिटेड – राघवपत सिंघानिया
- अमूल – जयन मेहता
- किंगस्पन जिंदल – पवन जिंदल
- ओरियंट पेपर-सीके बिरला- अश्विन जे लडढा
- परामेसु बायोटेक – आनंद स्वरूप आडवानी
- रॉलसन टायर – मंजूल पाहवा
- वेलस्पन क्रॉप. लिमिटेड- बिपुल माथुर
- भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन – संजय खन्ना
- एचईजी लिमिटेड- रिजु झुनझुनवाला
One Comment