
पीपुल्स कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबलों में पीपुल्स सिक्योरिटी पुरुष लीग एवं पेरा-फार्मा स्ट्राइकर महिला लीग में विजेता बनी। रोमांचक मुकाबले में पेरा-फार्मा स्ट्राइकर ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर पी.सी.डी.एस. रोयल्स के जबड़े से जीत छीनी। फाइनल मुकाबले में पी.सी.डी.एस. रोयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉ. सहारा की शानदार पारी की बदौलत पैरा-फार्मा स्ट्राइकर को जीत के लिए 62 रनो का लक्ष्य दिया, जिसे ईशा गंजु ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को पीपुल्स कप महिला टेनिस बॉल टूर्नामेंट का विजेता बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच ईशा गंजु को एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डॉ.सहारा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में ये रहे मौजूद
पीपुल्स सिक्योरिटी के राजपाल एवं कटारे की साझेदारी की बदौलत पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल सांइस एंड रिसर्च सेंटर को 6 विकेट से हरा कर पीपुल्स कप पुरुष वर्ग का विजेता बनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मप्र प्राइवेट विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भगवती शरण सिंह, पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर मंयक विश्नोई, पीपुल्स विश्वविद्यालय की प्रो. चांसलर डॉ. मेघा विजयवर्गीय, डॉ. राजेश कपूर और डॉ. नीरजा मलिक उपस्थित रहे।

निजी विश्वविद्यालयों का टूर्नामेंट करना चाहेंगे: डॉ. भगवती शरणसिंह
पीपुल्स कप टूर्नामेंट के समापन समारोह में मध्य प्रदेश प्राइवेट विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भगवती शरण सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि वह एमपी पीयूआरसी की तरफ से सभी प्राइवेट विश्वविद्यालयो को एक छतरी के नीचे लाकर टूर्नामेंट कराना चाहेंगे। उन्होंने खेलों के महत्व को बताते हुए कहा खेल से शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है साथ मे खेलने से एक-दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ आपसी संबन्ध में भी मजबूती आती है।
खेल सभी लोगों को नजदीक लाता है: डॉ. मेघा विजयवर्गीय
पीपुल्स विश्वविद्यालय की प्रो. चांसलर डॉ. मेघा विजयवर्गीय ने कहा खेल सभी लोगो को नजदीक लाता है, क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो सभी के खून में बस गया है, मैं मेजर राम को सफल टूर्नामेंट आयोजित करने की बधाई देती हूं। साथ ही नियमित रूप से एक केलेंडर तैयार कर अन्य टूर्नामेंट आयोजित करने का सुझाव भी देती हूं। पीपुल्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश कपूर ने अपने संबोधन में वैज्ञानिक भाषा में क्रिकेट से जुड़े पहलुओं के बारे में जानकारी दी।