राष्ट्रीय

महाराष्ट्र: उद्धव के एक और मंत्री पर ED का शिकंजा, पुणे-मुंबई में Anil Parab के 7 ठिकानों पर छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के आवास समेत 7 जगहों पर छापेमारी की है। परब के खिलाफ करोड़ों रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। 57 वर्षीय परब महाराष्ट्र विधान परिषद में तीन बार शिवसेना के विधायक हैं और राज्य के परिवहन मंत्री हैं। परब के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था।

अनिल परब पर गंभीर आरोप

हाल ही में ईडी ने अनिल परब के खिलाफ केस दर्ज किया था। यह केस दापोली रिसॉर्ट से जुड़े मामले में दर्ज किया गया था। यह कार्रवाई दापोली में 2017 में परब द्वारा 1 करोड़ रुपए के विचार के लिए जमीन के एक पार्सल की खरीद के आरोपों से संबंधित है, लेकिन इसे 2019 में पंजीकृत किया गया था।

दो पूर्व मंत्रियों पर भी ईडी ने कसा था शिकंजा

महाराष्ट्र सरकार में अनिल पारब ऐसे तीसरे मंत्री हैं, जिनके खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल देशमुख गिरफ्तार किया था। वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक भी अंडरवर्ल्ड से संपर्क और मनी लॉन्ड्रिग के मामले में जेल में बंद हैं।

उद्धव के करीबी माने जाते हैं अनिल

अनिल परब को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का करीबी माना जाता है। उनकी गिनती शिवसेना के ताकतवर नेताओं में भी होती है। मुंबई पुलिस के पूर्व एपीआई सचिन वाजे ने उनपर 50 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से ही अनिल परब की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button